इमरान खान को एक और झटका, आम चुनाव से पहले करीबी नेता व पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी भी अयोग्य घोषित
Pakistan News: पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विशेष अदालत के 30 जनवरी, 2024 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संविधान और कानून के अनुसार कोई भी दोषी व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं ले सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कुरैली को पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया है। उन्हें ऐसे समय में अयोग्य ठहराया गया है जब आठ फरवरी को देश में आम चुनाव होने हैं। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सरकार की कार्रवाई के बावजूद और अपने प्रसिद्ध चुनाव चिह्न बल्ले के बिना चुनाव लड़ रही है। बता दें, इमरान खान और कुरैशी को गोपनीयता का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई।
दोषी व्यक्ति नहीं लड़ सकता चुनाव
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विशेष अदालत के 30 जनवरी, 2024 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संविधान और कानून के अनुसार कोई भी दोषी व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं ले सकता है। ईसीपी ने शनिवार को कहा, परिणामस्वरूप, मखदूम शाह महमूद कुरैशी इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 63(1)(एच) के साथ चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 232 के तहत अयोग्य हो गए हैं।
एक दिन पहले बुशरा बीबी और इमरान को सुनाई गई थी सजा
इससे एक दिन पहले इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी, इसके साथ ही उन पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। दरअसल, अदालत ने दोनों के निकाह को गैर इस्लामिक माना था। अदालत ने कहा था कि बुशरा बीबी अपने पहले पति को तलाक देने के बाद जरूरी वेटिंग पीरियड को पूरा नहीं किया और इमरान खान से निकाह कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सीरिया में फिर हो रही तुर्किये की एंट्री, 2012 के बाद पहली बार करेगा ये कारनामा
पाकिस्तान के बाद अब चीन से फाइटर जेट खरीदेगा बांग्लादेश, ड्रैगन के साथ मिलकर बनाया प्लान; भारत की बढ़ी टेंशन
कौन थे ChatGPT पर सवाल उठाने वाले भारतीय मूल के सुचिर बालाजी? कठघरे में खड़ा किया OpenAI की नैतिकता
OpenAI पर अपने खुलासे से चौंकाने वाले भारतीय मूल के सुचिर बालाजी की मौत, सैनफ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मृत मिले
निमंत्रण के बावजूद ट्रंप के शपथ ग्रहण में जिनपिंग की आने की संभावना बेहद कम, खास है वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited