Odisha में मौत का मंजर देख मोदी के 'दोस्त' बाइडन को सदमाः बोले- मैं इससे दुखी हूं, UN महासचिव को भी हुई पीड़ा
Odisha Train Derailment Row: दरअसल, ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून, 2023 को बड़ा भयावह और दर्दनाक हादसा हुआ था। शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर गई थीं। ये इसके बाद एक मालगाड़ी से टकराई थीं, जिसके बाद कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई।
Updated Jun 4, 2023 | 10:43 AM IST

Odisha Train Derailment Row: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा की घटना पर खेद प्रकट किया है।
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Odisha Train Derailment Row: ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद मौत के मंजर के बारे में जानकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को बड़ा सदमा लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त माने जाने वाले बाइडन ने न सिर्फ रेल हादसे पर दुख जताया है बल्कि बताया है कि इस भीषण रेल हादसे की खबर से बहुत और उनकी पत्नी (फर्स्ट लेडी जिल बाइडन) बहुत दुखी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘मैं और (प्रथम महिला) जिल (बाइडन) भारत में हुए भीषण रेल हादसे के त्रासदीपूर्ण समाचार से दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं इस भयानक घटना में घायल हुए और अपने प्रियजन को खो चुके लोगों के साथ हैं। यूएस और भारत के बीच गहरे पारिवारिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों को एकजुट करते हैं। पूरे अमेरिका के लोग भारतीयों के साथ इस दुख में शामिल हैं।’’
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी लोगों की मौत होने पर दुख जताया। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, ‘‘महासचिव भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे में लोगों के हताहत होने की खबर से बहुत दुखी हैं।’’ महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष ने ट्वीट किया था, ‘‘ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। भारत सरकार और लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
बयान में कहा गया है कि गुतारेस मृतकों के परिवारों, भारत के लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र एवं पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। वैसे, इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने भी रेल दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





01:31
Bihar के Saran में पुलिस परीक्षा में नकल करने पर पकड़े गए 21 लोग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद

02:04
Mahatma Gandhi से संवाद, Congress नेता Irshad Ullah का वीडियो वायरल

02:18
Ranchi से लेकर Maharashtra तक आसमानी 'आफत' का कहर, देखिए ये रिपोर्ट

02:05
Election से पहले MP के Chief Minister Shivraj Singh Chauhan का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

01:46
UP के Bhadohi में तेज DJ बजाने पर पुलिस सख्त, 14 डीजे ऑपरेटर्स पर केस दर्ज
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited