अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी को हुआ कोरोना, भारत दौरे से पहले बाइडन का भी हुआ कोविड-19 टेस्ट
जिल बाइडन के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रपति बाइडन का आज शाम कोविड टेस्ट किया गया। राष्ट्रपति का परीक्षण नेगेटिव आया।
जिल बाइडन कोरोना पॉजिटिव
Jill Biden Covid positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोविड-19 संक्रमित हो गई हैं और उनमें हल्के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रपति जो बाइडन का टेस्ट नेगेटिव आया है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को ये जानकारी दी है। बाइडन की 72 वर्षीय पत्नी को पिछली बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि 80 वर्ष के राष्ट्रपति पिछली बार जुलाई 2022 में कोविड की चपेट में आए थे।
उनके संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने एक बयान में कहा, आज शाम प्रथम महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। वह रेहोबोथ बीच डेलावेयर में अपने घर पर रहेंगी। बाइडन सोमवार शाम को डेलावेयर से अकेले वापस लौटे हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा, प्रथम महिला के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रपति बाइडन का आज शाम कोविड टेस्ट किया गया। राष्ट्रपति का परीक्षण नेगेटिव आया। राष्ट्रपति इस सप्ताह नियमित रूप से परीक्षण करवाएंगे और लक्षणों की निगरानी की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
क्या खत्म हो जाएगी Russia Ukraine War? ट्रंप के आह्वान के बाद क्रेमलिन का बयान, कहा- 'बातचीत के लिए हम तैयार'
सीरिया से भागने के बाद अल-असद की पत्नी अस्मा को भी लग सकता है बड़ा झटका, नागरिकता रद्द कर सकती है ब्रिटेन सरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited