अमेरिका को ईरान ने बताकर किया था एयरबेस पर हमला- ट्रंप का दावा, कहा- 14 मिसाइल में से 13 को मार गिराया

ईरान ने सोमवार की रात कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल से हमला बोला था। मिसाइलों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे हैं। अमेरिका का दावा है कि 14 मिसाइलें दागीं गईं, जबकि कतर ने कहा कि 19 मिसाइलें दागीं गईं हैं। पहले 6 मिसाइलें दागे जाने की खबर थी।

donald trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर ईरान के हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान ने हमले से पहले अमेरिका को वार्निंग दे दी थी। ट्रंप ने कहा कि ईरान का यह हमला कमजोर था। ट्रंप की मानें तो ईरान ने 14 मिसाइलों को लॉन्च किया था, जिसमें से 13 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया और एक को छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- किस मिसाइल से ईरान ने बोला अमेरिकी एयरबेस पर हमला, कतर के बाद UAE ने भी एयरस्पेस किया बंद

ट्रंप ने ईरान को किया धन्यवाद

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान ने कतर में अमेरिकी अड्डे (अल-उदैद एयर बेस) पर सोमवार को मिसाइल हमले से पहले अमेरिका को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी थी। इस हमले में कुल 14 मिसाइलें दागी गई थीं, जिनमें से 13 को क़तर की वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया और एक मिसाइल को छोड़ दिया गया, क्योंकि वह किसी संभावित खतरे वाले क्षेत्र की ओर नहीं जा रही थी। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “मैं ईरान को हमें पहले से सूचना देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिससे किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ।”

ट्रंप को शांति की उम्मीद

राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि यह मिसाइल ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के लिए ईरान की जवाबी कार्रवाई का अंत होगी। उन्होंने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अपने सिस्टम से सब कुछ निकाल दिया है," और उम्मीद है कि आगे कोई नफरत नहीं होगी।" ट्रम्प ने कहा कि ईरान अब "शांति और सद्भाव की ओर आगे बढ़ सकता है।" उन्होंने कहा कि वह इजरायल को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited