किस मिसाइल से ईरान ने बोला अमेरिकी एयरबेस पर हमला, कतर के बाद UAE ने भी एयरस्पेस किया बंद

Iran Attack on US Base: ईरान ने कतर में मौजूद अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलों से हमला बोला है। कतर ने दावा किया है कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही कतर ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कतर की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन" बताया है।

iran missile quatar

कतर पर ईरान ने दागे मिसाइल (फाइल फोटो)

Iran Attack on US Base: ईरान ने अमेरिकी हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है। ईरान की मिसाइलों की रेंज अमेरिका तक तो नहीं है, लेकिन उन अमेरिकी बेसों तक जरूर है, जो मिडिल ईस्ट में स्थित हैं। इन्हीं अमेरिकी ठिकानों में से एक जो कतर में स्थित है, उसपर ईरान ने हमला बोला है। ईरान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों से कतर के अमेरिकी एयरबेस पर हमला बोला है। इस हमले के बाद कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इसके साथ ही UAE ने भी अपना एयरस्पेस बंद कर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मिडिल ईस्ट में बढ़ी टेंशन, वार-पलटवार में उलझा ईरान; अमेरिका के इन एयरबेसों को बनाया निशाना- बज रहे सायरन; बड़ी बातें

ईरान का ऑपरेशन बशारत अल-फतह

ईरान ने इस हमले को "ऑपरेशन बशारत अल-फतह" नाम दिया है। ईरान की सरकारी टीवी IRIB ने पुष्टि की है कि "ऑपरेशन बशारत अल-फतह" अमेरिकी ठिकानों के खिलाफ शुरू हो चुका है। ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद एयरबेस पर तैनात अमेरिकी सेना पर हमला किया। उसने सरकारी टेलीविजन पर मार्शल म्यूजिक बजने के दौरान यह घोषणा की। स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे "अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा एक शक्तिशाली और सफल प्रतिक्रिया" कहा गया। यह हमला कतर द्वारा ईरान से खतरों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ।

कम से कम 6 मिसाइलों से बोला हमला

ईरान ने कहा कि कतर में अल उदीद एयर बेस पर सोमवार रात को किया गया मिसाइल हमला, इस सप्ताहांत अमेरिका द्वारा अपने परमाणु स्थलों पर गिराए गए बमों की संख्या के बराबर है। ईरान ने यह भी कहा कि उसने बेस को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि यह आबादी वाले क्षेत्रों से बाहर था।स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे ईरानी हमले में कम से कम छह मिसाइलें शामिल थीं, जो बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। कतर अल उदीद एयर बेस का घर है, जहां करीब 10,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। यह वर्तमान में इराक में अमेरिकी अभियानों के लिए मुख्यालय और रसद बेस के रूप में कार्य करता है और इसमें खाड़ी क्षेत्र की सबसे लंबी हवाई लैंडिंग पट्टी भी शामिल है।

ईरान की किस मिसाइल की रेंज कतर तक

अल उदैद (कतर) और ईरान की सीमा के बीच की दूरी लगभग 1,200–1,400 किमी है। कुछ मिसाइलों के रेंज इसे आसानी से कवर कर सकते हैं। इन्हीं मिसाइलों का प्रयोग ईरान ने कतर पर हमले के लिए किया होगा।

  • सेज्जिल
रेंज: 2,000–2,500 किमी (कुछ रिपोर्टें इसे 4,500किमी तक मानती हैं)

विशेषता: ठोस-ईंधन, Mach 12–14, GPS/INS गाइडेंस।

  • खैबर (खोर्रमशहर‑4)
रेंज: लगभग 2,000किमी (कुछ विश्लेषकों के अनुसार 3,000 किमी तक)

वॉरहेड: भारी (1,500किग्रा तक), मोबाइल लांच।

  • ग़दर‑110
रेंज: लगभग 1,800–2,000 किमी

रेंज: लगभग 1,700किमी

कतर ने क्या कहा

कतर के विदेश मंत्रालय ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा अल उदीद बेस पर किए गए हमले की निंदा करते हुए इसे "कतर की संप्रभुता, उसके हवाई क्षेत्र और अंतर्राष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन" बताया। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सैन्य गतिविधियों के जारी रहने से क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को खतरा है। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा- "हम सभी सैन्य गतिविधियों को तत्काल बंद करने का आह्वान करते हैं।" कतर के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ईरान के हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ। मंत्रालय ने कहा कि कतर का हवाई क्षेत्र अब सुरक्षित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited