नाइजीरिया में बच्चों को मौत की सजा! महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पर बनाए गए आरोपी
Nigeria Protest: नाइजीरिया में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने पर 76 लोगों को हिरासत में लिचा गया है। इसमें 29 नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है। इन आरोपियों को राजद्रोह जैसे आरोप लगाए गए हैं।
नाइजीरिया में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकार।
Nigeria Protest: नाइजीरिया में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 29 नाबालिग किशोरों को शुक्रवार को आरोपी बनाया गया और इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा दी जा सकती है। अदालत में अपनी दलील रखने से पहले उनमें से चार किशोर थकावट के कारण बेहोश होकर गिर गए थे।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, चार्जशीट में नाइजीरिया में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कुल 76 प्रदर्शनकारियों पर 10 संगीन आरोप लगाए गए, जिनमें राजद्रोह, संपत्ति को नष्ट करना, उपद्रव मचाना और विद्रोह करना शामिल हैं। आरोप पत्र के अनुसार, नाबालिगों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है।
प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों को मारी गई थी गोली
नाइजीरिया में जीवन जीने की लागत बढ़ने के कारण हाल के महीनों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए हैं। युवाओं के लिए बेहतर अवसरों और नौकरियों की मांग को लेकर अगस्त में हुए प्रदर्शन के दौरान कम से कम 20 लोगों को गोली मार दी गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। नाइजीरिया में मृत्युदंड की सजा 1970 के दशक में शुरू की गई थी, लेकिन 2016 के बाद से देश में किसी को भी मौत की सजा नहीं दी गई।
90 दिनों से हिरासत में हैं बच्चे
अबुजा के एक निजी वकील अकिंतयो बालोगन ने कहा कि बाल अधिकार अधिनियम के तहत किसी भी नाबालिग के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती और न ही उसे मौत की सजा दी जा सकती है। बालोगन ने कहा, इसलिए नाबालिगों को संघीय उच्च न्यायालय के समक्ष पेश करना ही गलत है। प्रदर्शन में शामिल कुछ किशोरों की पैरवी करने वाले वकील मार्शल अबूबकर ने बताया कि अदालत ने अंततः प्रत्येक प्रतिवादी को जमानत दे दी तथा उन पर कठोर शर्तें लगाई हैं। अबूबकर ने कहा, एक ऐसा देश जिसका कर्तव्य अपने बच्चों को शिक्षित करना है, वह इन बच्चों को दंडित करने का फैसला करेगा। ये बच्चे 90 दिनों से बिना भोजन के हिरासत में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
सोमालिया तट के पास चीनी जहाज का अपहरण, चालक दल के 18 सदस्य फंसे
Israel-Hamas War: जल्द थमेगी जंग! इजरायल और हमास के बीच फिर शुरू हुई बातचीत
कौन हैं पूर्व सीनेटर डेविड पर्ड्यू ? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने चीन का राजदूत किया नामित
अब सविनय अवज्ञा आंदोलन करेंगे इमरान खान, PTI समर्थकों से रैली निकालने को कहा
क्या रूस को सीरिया में उलझाना चाहता है अमेरिका? असद के खिलाफ अचानक हुए विद्रोह की इनसाइड स्टोरी समझिए
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited