VIDEO : स्‍टूडेंट्स को मैथ्‍स और इंग्लिश पढ़ाती थीं, आज सड़क पर भीख मांगने को मजबूर, इस बूढ़ी महिला की कहानी रुला देगी

Viral News : कंटेंट क्रिएटर का नाम मोहम्मद आशिक है और जिस महिला से वो बात कर रहा है उसका नाम मर्लिन है। मोहम्मद आशिक जब महिला से पूछते हैं तो वो बताती है कि वो बर्मा के रंगून की रहनी वाली है।

​ old women speaks fluent english, women speak fluent english, old women viral video, old women viral news, trending news

मर्लिन से बात करते मो. आशिक।

Viral News : कई बार इंसान अपनी तकदीर के आगे बेबस होता नजर आता है। इसी लाइन को चरितार्थ करता है एक वीडियो जो कि इन दिनों सोशल मीडिया काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो है एक 81 साल की महिला का जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलन लेती है, लेकिन उसके बाद भी उसे भीख मांगकर अपना पेट भरना पड़ रहा है। इस वृद्धा के साथ कंटेंट क्रिएटर के सवाल जवाब का वीडियो इंस्‍टाग्राम पर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वृद्धा की भाषा और उसका एक्‍सेंट सुनकर यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि, ये बूढ़ी महिला इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकती है। वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ने वृद्धा से सारी बातचीत अंग्रेजी में की है। आप भी अंग्रेजी में महिला द्वारा दी जा रही जानकारी को सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

पूरे परिवार की हो चुकी मौत

Viral News : कंटेंट क्रिएटर का नाम मोहम्मद आशिक है और जिस महिला से वो बात कर रहा है उसका नाम मर्लिन है। मोहम्मद आशिक जब महिला से पूछते हैं तो वो बताती है कि वो बर्मा के रंगून की रहनी वाली है। उसने भारत आने के बारे में कंटेंट क्रिएटर से बातचीत की और बताया कि, उसकी शादी एक भारतीय से हुई थी। काफी समय के बाद वो अपने पति के साथ चेन्नई आ गई, लेकिन बाद में धीरे-धीरे कर उसके पति समेत परिवार के सारे सदस्यों की मौत हो गई। हालांकि पूरे परिवार में अब ये महिला अकेले जिंदा बची है और भीख मांगकर अपना पेट भर रही है। उसने बताया कि, उसकी भीख मांगने जैसी स्थिति पहले कभी नहीं रही, बल्कि एक स्‍कूल में वो टीचर थी।

बर्मा के स्‍कूल में टीचर

कंटेंट क्रिएटर मोहम्मद आशिक को मर्लिन ने बताया है कि, वो पहले बर्मा के स्‍कूल में टीचर हुआ करती थी। स्‍टूडेंट्स को मैथ्‍स के साथ-साथ वो अंग्रेजी भ्‍री पढ़ाया करती थी। जिस अंदाज में मकिहला अपनी पूरी दास्‍तां सुना रही है, वो काफी हैरत में डाल देने वाला और इमोशनल कर देने वाला है। इस दौरान उसकी कहानी सुनकर मोहम्‍मद आशिक भी भावुक हो गए और उन्‍होंने महिला के जीवन में बदलाव लाने के लिए उसे एक साड़ी गिफ्ट की और उन्हें लोगों को इंग्लिश पढ़ाने का ऑफर दिया। कॉन्‍टेंट क्रिएटर ने एक इंस्‍टाग्राम पेज बनाया है जिसका नाम 'इंग्लिश विद मर्लिन' रखा गया है। मर्लिन की ये स्‍ट्रगल स्‍टोरी सुनकर बहुत से लोग रो पड़े और अब उसकीर मदद को आगे आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited