T-Series को पछाड़कर Youtube पर नंबर-1 बने Mr. Beast, एलन मस्क ने भी दी बधाई
Mr. Beast v/s T-Series: मिस्टरबीस्ट अपने इस नए रिकॉर्ड को शेयर करते हुए लिखते हैं कि, 'आखिरकार 6 साल बाद हमने प्यूडिपाई का बदला ले लिया है।' शेयर की गई फोटो में टी-सीरीज के सब्सक्राइबर से ज्यादा मिस्टर बीस्ट के सब्क्राइबर्स दिख रहे हैं।

मिस्टर बीस्ट।
Mr. Beast v/s T-Series: यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स के मामले में अब तक किसी का नाम सबसे टॉप पर था तो वो म्यूजिक कंपनी T-Series का था। हालांकि अब ये खिताब जिमी डोनाल्डसन यानी मिस्टर बीस्ट के पास चला गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 की शुरुआत में मिस्टरबीस्ट ने स्वीडिश यूट्यूबर को सपोर्ट करने की बात कही थी। अब मिस्टर बीस्ट ने अपने इस नए रिकॉर्ड की फोटो शेयर कर जानकारी दी है। इस फोटो में उनके सब्सक्राइबर की संख्या की तुलना टी-सीरीज के सब्सक्राइबर से की गई है।
मिस्टर बीस्ट बनाम टी-सीरीज
मिस्टरबीस्ट अपने इस नए रिकॉर्ड को शेयर करते हुए लिखते हैं कि, 'आखिरकार 6 साल बाद हमने प्यूडिपाई का बदला ले लिया है।' शेयर की गई फोटो में टी-सीरीज के सब्सक्राइबर से ज्यादा मिस्टर बीस्ट के सब्क्राइबर्स दिख रहे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि, दोनों के पास तकरीबन 266 मिलियन सब्सक्रइाबर्स हैं, जिनमें मिस्टर बीस्ट के 266,707995 और टी-सीरीज के पास 266,706,387 सब्सक्राइबर्स हैं। मिस्टरबीस्ट की पोस्ट को लिखने के बाद एलन मस्क ने इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि, 'वाह, बधाई!' मिस्टरबीस्ट द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद, इसे करीब 10 मिलियन व्यूज मिले। पोस्ट को कई लाइक और कमेंट भी मिले। कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं।
क्या बाले यूजर्स
एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'मुझे आप पर गर्व है, जिम्मी। आप सभी का धन्यवाद। यह अब तक का सबसे क्रेज़ी एहसास है।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'मैं सचमुच कांप रहा हूं और रो रहा हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमने आखिरकार यह कर दिखाया।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'इतिहास रच दिया गया है, बहुत बढ़िया काम मिस्टरबीस्ट।' चौथे यूजर ने बताया कि, 'बधाई हो! यह बहुत समय से आ रहा था और यह बहुत ही उचित था।' वहीं पांचवें यूजर ने कहा कि, 'GOAT, हम तुमसे प्यार करते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Shocking Video: फुल स्पीड ट्रेन से कुछ ऐसे उतरा युवक, देखकर कांप जाएगी आपकी अंतरात्मा

अजब: बाजार में बेचने से पहले शख्स ने भैंस का किया ब्यूटी ट्रीटमेंट, निखरकर आई ऐसी सुंदरता देखते रह गए लोग

Optical Illusion: बहुत तेज दिमाग है तभी 257 नंबर खोज पाएंगे, वरना दो घंटे भी कम पड़ जाएंगे

अजीब तरह से गर्लफ्रेंड को बाइक पर बैठाया, प्रेमी का कट गया 53500 का चालान, देखें वीडियो

VIDEO: लड़की के साथ बाइक राइडर की गुंडागर्दी, धीरे चलाने को कहा तो मार दिया थप्पड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited