वायरल

Video: जीप पर बैठे शख्स के पास आया शेर, बिना कुछ किए लौट गया वापस, समझदारी की खूब हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर एक शेर और एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि शख्स को देखकर शेर बिना शिकार किए वहां से वापस लौट जाता है। शेर से शख्स का बच जाना सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल रहा है।

Lion approached a man in a jeep

शख्स को देख वापस लौट गया शेर (X/@HamadMomin932)

सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल में जंगल की दुनिया का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख लोग हैरान रह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी घूमने आया एक शख्स अपनी जीप के बोनट पर बैठा दिख रहा है। तभी उसके सामने एक शेर आ जाता है, जिसे देख शख्स डरने के बजाय वहीं पर चुपचाप बैठा रहता है। शेर थोड़ी देर उस शख्स को घूरता है और फिर वह बिना कुछ किए वापस चला जाता है।

ये भी पढ़ें:फजीहत होने से कभी नहीं चूकता पाकिस्तान! टोल नाके पर बैठे पाकिस्तानियों ने करवाई देश की बेइज्जती, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

चुपचाप लौट गया शेर

वीडियो में शेर के इस रवैये को देख लोग शख्स की समझदारी की तारीफ करते नहीं थके। लोगों का मानना है कि शेर को देखने के बाद शख्स घबराने की जगह वहीं पर चुपचाप बैठा रहा। इससे शेर को लगा कि शायद उसे कोई खतरा नहीं है इसलिए वह वहां से चुपचाप चला गया। अगर शख्स जरा सी भी कोई हरकत करता तो शेर उस पर हमला कर सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

जंगल सफारी के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HamadMomin932 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट्स भी सामने आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शिकार की समझदारी और धैर्य ने उसे बचा लिया, सच में खुशी होती है ऐसी छोटी लेकिन बड़ी जीत को देखकर।" दूसरे ने लिखा, "इसकी समझदारी ने और इसकी चालाकी ने आज इसकी जान बचा ली।" तीसरे ने लिखा, "शेर मुर्दों का शिकार नहीं करता, शायद ये बात शिकार जानता था इसलिए सांस रोक कर शिकारी को गुमराह करने में सफल रहा।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pankaj Yadav
Pankaj Yadav Author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। पंकज को कंटेंट राइटिंग में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें देश-विदेश... और देखें

End of Article