वायरल

फजीहत होने से कभी नहीं चूकता पाकिस्तान! टोल नाके पर बैठे पाकिस्तानियों ने करवाई देश की बेइज्जती, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

पाकिस्तान के मैनुअल टोल प्लाजा का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक टोल नाके पर कुर्सी लगाए बैठे दो पाकिस्तानी टोल प्लाजा के बैरियर को अपने पैर से उठा और गिरा रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगों ने पाकिस्तान की फजीहत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।

Pakistan manual Toll Plaza video

मैनुअल टोल प्लाजा पर बैठा पाकिस्तानी (X/@VigilntHindutva)

सोशल मीडिया पर अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो उनकी खिल्ली उड़ाने के लिए लोगों को एक और मौका दे देते हैं। हाल में एक बार फिर से पाकिस्तानियों ने अपने देश की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी तो रुक ही नहीं रही है। इसे देख आप भी कहेंगे कि इस बार तो पाकिस्तानियों ने हद ही कर दी।

पाकिस्तान का मैनुअल टोल प्लाजा

वीडियो में पाकिस्तान के टोल नाके का सिक्योरिटी सिस्टम देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे टोल नाके पर बैठे दो पाकिस्तानी गाड़ियों के आने-जाने के सिस्टम को चालू रखे हुए हैं। आप देख सकते हैं कि नाके पर लोहे का बैरियर लगा हुआ है। कोने में कुर्सी लगाकर बैठे दो युवक उस लोहे के बैरियर स्टैंड को अपने पैरों से उठाते और गिराते नजर आ रहे हैं। जैसे ही कोई गाड़ी आती है, वैसे ही टोल नाके पर बैठे पाकिस्तानी अपने पैर से उस लोहे के बैरियर को दबाकर उठा देते हैं, और जब गाड़ी गुजर जाीती है, तो वे उसे छोड़ देते हैं, जिससे बैरियर खुद ब खुद गिर जाता है।

ये भी पढ़ें:इतनी लंबी होती है इस जानवर की जुबान, जीभ से ही कर लेता है अपने कानों की सफाई

धड़ल्ले से शेयर हो रहा है यह वीडियो

पाकिस्तान के इस मैनुअल टोल प्लाजा का वीडियो सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाया हुआ है। लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। हमने इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @VigilntHindutva नाम के अकाउंट से लिया है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि यह नजारा पाकिस्तान के किसी टोल प्लाजा का है।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने पाकिस्तान की कर डाली धुलाई

वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 13 लाख लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देखकर इंटरनेट की जनता पाकिस्तान का मजाक उड़ाने से बिल्कुल भी नहीं चूक रही। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "पहले टोल संभाल लो, फिर कश्मीर की बात करना!" दूसरे ने लिखा, "ये देखकर लग रहा है, पाकिस्तान की GDP में योगदान 'पैर की मसल्स' से हो रहा है!" तीसरे ने लिखा, "कश्मीर मांगने से पहले ये बैरियर तो ऑटोमेटिक कर लो भाई!"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pankaj Yadav
Pankaj Yadav Author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। पंकज को कंटेंट राइटिंग में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें देश-विदेश... और देखें

End of Article