Video: सड़क पार करते समय बाइक सवार से टकराया तेंदुआ, खतरनाक वीडियो हो रहा वायरल

Leopard Video Viral: यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे शहर के निकट शिल्पग्राम मुख्य मार्ग पर घटी। सीसीटीवी फुटेज में शाम 7.54 बजे के आसपास एक तेंदुआ बाउंड्री वॉल से कूदकर सड़क पार करने के लिए भाग रहा था।

तेंदुए से टकराया बाइक सवार।

तेंदुए से टकराया बाइक सवार।

Leopard Video Viral: राजस्थान के उदयपुर शहर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रिहायशी इलाके के पास एक तेंदुआ देखा गया। सड़क पार करते समय बाइक सवार एक दूधवाले से टकराने के बाद तेंदुए की उपस्थिति का पता चला। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, रात के समय एक तेंदुआ तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टकरा जाता है बाइक सवार समेत तेंदुआ स्‍वयं सड़क पर गिरकर घायल हो जाते हैं।

गौरतलब है कि, यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे शहर के निकट शिल्पग्राम मुख्य मार्ग पर घटी। सीसीटीवी फुटेज में शाम 7.54 बजे के आसपास एक तेंदुआ बाउंड्री वॉल से कूदकर सड़क पार करने के लिए भाग रहा था, इसी बीच दूधवाला वहां से गुजरता है और तेंदुए के बीच में आने के कारण वो उससे टकरा जाता है। इसके बाद दोनों ही अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाते हैं। बाइक सवार दूधवाले और तेंदुए की टक्‍कर से जोरदार आवाज होती है और सारा दूध जमीन पर फैल जाता है। आवाज सुनकर मौके पर स्‍थानीय लोग पहुंचते हैं मगर तेंदुए के डर से वे भी पीछे हट जाते हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कुछ देर में विपरीत दिशा से एक कार आकर घायल बाइकसवार के पास रुकती है। इसके बाद कई लोग इकट्ठे होते हैं और घायल व्यक्ति को उठाकर वापस भेजते हैं। बता दें कि, उदयपुर में तेंदुए के देखे जाने की यह ताजा घटना है। पिछले महीने शहर में तेंदुए के हमले में करीब 10 लोगों की जानें चली गई थी। इसके बाद अलवर, दौसा, जयपुर और सीकर में भी तेंदुए की मौजूदगी देखी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited