पिलर को थामकर खड़ा एथलीट (Instagram/@guinnessworldrecords)
पूरी दुनिया के सामने एक भारतीय एथलीट ने एक बार फिर से देश का झंडा बुलंद कर दिया है। आज उनकी ताकत को देख हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। 42 साल के इस एथलीट ने अपने बाहुबल से लोगों को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, उन्होंने हर्क्यूलिस पिलर्स होल्ड इवेंट में अपने दोनों हाथों से 261-261 किलो के दो पिलर्स को 1 मिनट 7 सेकेंड तक थामकर रखा, जिससे विश्व कीर्तिमान स्थापित हो गया। उनके इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है|
इस भारतीय एथलीट का नाम विश्वास खराड़ी है, जिन्हें दुनिया 'स्टील मैन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जानती है। विश्वास खराड़ी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और उनकी यह उपलब्धि सोशल मीडिया पर इस वक्त तहलका मचा रही है। हर्क्यूलिस पिलर्स होल्ड एक ऐसा स्टंट है जो ग्रीक मिथक के प्रसिद्ध योद्धा हर्क्यूलिस की कहानी से लिया गया है, जहां उन्होंने समुद्र को अलग करने के लिए दो पिलर्स थामे थे। उनकी तरह ही इस इवेंट में प्रतिभागी को दो पिलर पकड़कर उन्हें थामे रखना है। ये दोनों पिलर्स अलग-अलग विपरीत दिशाओं में खड़े रहते हैं और प्रतिभागी को उन्हें खींचकर संतुलित बनाए रखना होता है।
ये भी पढ़ें:ट्रक से टकराई शख्स की स्कूटी, आया पहिए के नीचे फिर हुआ ऐसा चमत्कार कि खुद को नहीं हुआ यकीन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विश्वास खराड़ी के वीडियो को खुद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हरक्यूलिस पिलर्स (मेल) इवेंट में पिलर्स को पकड़े हुए विश्वास खराड़ी, अब तक का सबसे भारी वजन (261 किलोग्राम)," साथ में विश्वास खराड़ी @vispykharadi को टैग भी किया गया है। आगे लिखा है कि प्रत्येक पिलर का वजन 261 किलोग्राम था और विश्वास खराड़ी ने उन्हें 1 मिनट 7 सेकंड तक पकड़े रखा।
विश्वास खराड़ी ने अपने इस हैरतअंगेज कारनामे से भारतीय युवाओं के बीच फिटनेस इंस्पिरेशन बन चुके हैं। विश्वास को अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "लोग कहते थे कि भारतीयों की जेनेटिक्स कमजोर है, हमारी ताकत विदेशियों जितनी नहीं। लेकिन मैंने साबित कर दिया—जब भारतीय कुछ ठान ले, तो दुनिया हिल जाती है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।