VIDEO : 'सच कह रहा है दीवाना' की धुन पर थिरके मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, डांस फ्लोर यूं लगाई आग

Ganesh Acharya Viral Video : 'रहना है तेरे दिल में (RHTDM)' का ये गाना दो दशक पहले रिलीज हुआ था और आज भी इस गाने को आप इंस्‍टाग्राम रील्‍स में देखते होंगे। अब 22 साल बाद गणेश आचार्य ने इसे रीक्रिएट किया है।

author-479260555

Updated Sep 19, 2023 | 12:38 PM IST

​ganesh acharya dance, ganesh acharya viral video, viral video of ganesh acharya, ganesh acharya on sach keh raha hai, trending news

डांस करते हुए गणेश आचार्य। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

Ganesh Acharya Viral Video : अगर आप 90's Kid हैं तो आपको 'मैडी भाई' जरूर याद होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्‍म 'रहना है तेरे दिल में (RHTDM)' के मैडी यानी आर. माधवन की। फिल्‍म में उनका एक गाना था जो काफी उस सयम के हर दर्द खाए आशिक की जुबां पर रहता था। वो गाना और कोई नहीं बल्कि 'सच कह रहा है दीवाना' था। अब इस गाने को एक बार फिर रीकिएट किया है मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने। गणेश आचार्य डांस की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाते हैं जिनके डांस मूव्‍य के बड़े-बड़े एक्‍टर और एक्‍ट्रेस भी दीवाने हैं। गणेश आचार्य का इस गाने पर वायरल हुआ वीडियो अब तक इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

22 साल बाद फिर..

'रहना है तेरे दिल में (RHTDM)' का ये गाना दो दशक पहले रिलीज हुआ था और आज भी इस गाने को आप इंस्‍टाग्राम रील्‍स में देखते होंगे। एक्‍ट्रेस दीया मिर्जा और आर. माधवन पर फिल्माया गया केके का गाना इतना पसंद किया गया था कि आज भी लोग इसके दीवाने हैं। अब 22 साल बाद गणेश आचार्य ने डांस फ्लोर पर अपने मूव्‍स से आग लगाते हुए इस गाने की शोभा को और भी बढ़ा दिया। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे।

गणेश आचार्य ने लिखा

गणेश आचार्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा ''22 साल बाद दोबारा इस गाने को कोरियोग्राफ करके ताजा महसूस हो रहा है।'' वीडियो की शुरुआत में आचार्य को रोमांटिक गाने पर लिप-सिंक करते हुए देखा जा सकता है। जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है वैसे-वैसे वे अपनी टीम के साथ ताल पर नृत्य करते हैं। डांस वीडियो चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। इसे अब तक 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई लोगों ने वीडियो को पसंद भी किया और कॉमेंट कर अपनी राय दी।

यूजर्स बोले ये बात

गणेश आचार्य के वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'मास्टरजी, आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं।' वहीं, दूसरे ने लिखा कि, 'यह फिल्म और सभी गाने मेरे पसंदीदा हैं और 22 साल बाद भी इस गाने से हमेशा ताज़गी महसूस होती है।' तीसरे ने लिखा कि, 'सर, आपका डांस स्‍टाइल अद्भुत है।' इसके बाद किसी ने लिखा कि, 'मुझे इसकी सूक्ष्मता पसंद है!' अंत में एक यूजर का कमेंट आया कि, 'शानदार सर। तुम कमाल हो।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited