'बॉस मैं नशे में हूं...', रात के 2.30 बजे ढाई बजे कर्मचारी ने कर दिया मैसेज; जानें फिर क्या हुआ

Drunk Employee Message Viral: नशे की हालत में धुत एक कर्मचारी ने अपने बॉस को मैसेज कर दिया और खुद बॉस ने उसके मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस कर्मचारी ने अपने बॉस को जो मैसेज लिखा, उसे देख दुनिया के सभी बॉस खुश हो जाएंगे।

Drunk Employee

नशे में धुत जूनियर ने बॉस को लिखा इमोशनल मैसेज। (तस्वीर- Freepik)

Viral Message: कहा जाता है कि जब इंसान नशे में होता है तो उसके दिल की बातें बाहर आती हैं, वो अक्सर सच ही बोलता है। शायद यही वहज है कि कई बार नशे की हालत में लोग अपने रिश्ते बिगाड़ लेते हैं। मगर एक कर्मचारी ने अपने बॉस को जो मैसेज किया, वो देखकर दुनिया के सारे बॉस हैरान रह जाएंगे। नशे में धुत एक शख्स ने बॉस को जब मैसेज किया, तो बॉस मानो खुशी के मारे लाल हो गए। आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

नशे में धुत जूनियर ने बॉस को लिखा इमोशनल मैसेज

'बॉस मैं नशे में हूं...' जूनियर ने अपने बॉस के लिए जो इमोशनल मैसेज लिखा, उसे पढ़कर बॉस खुद को रोक नहीं सका। उसने सोशल मीडिया पर मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया। देखते ही देखते ये मैसेज वायरल हो गया और लोगों ने इस पर खूब कमेंट किया, सलाह दी। मैसेज को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि ये कर्मचारी अपने बॉस को कुछ ज्यादा ही मानता है।

मैसेज में कर्मचारी ने क्या कुछ लिखा? पढ़ें यहां

रात के करीब ढाई बजे बॉसे के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज आता है। जिसमें कर्मचारी ने लिखा था कि 'बॉस मैं नशे में हूं लेकिन मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं. मुझपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया. मुझे आगे बढ़ाने के लिए शुक्रिया. अच्छी कंपनी मिलने से ज्यादा मुश्किल होता है अच्छा मैनेजर मिलना. तो मैं लकी हूं. आप खुद की सराहना कीजिए और खुद को बधाई दीजिए. बाय.'

यूजर ने कहा- इस मैसेज को अपने सीवी में जोड़ लो

अक्सर देखा जाता है कि नशे की हालत में बॉस के प्रति कर्मचारी खूब भड़ास निकालता है। कई बार तो विवाद हो जाता है और नौकरी तक गंवानी पड़ जाती है, मगर सिद्धांत नाम के इस बॉस ने अपने जूनियर के मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'एक्स की तरफ के नशे में मैसेज आना तो आम है, लेकिन क्या आपको कभी ऐसा मैसेज आया है?' जब बॉस का ये पोस्ट वायरल हुआ तो एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'तुम कितने खुशनसीब हो कि तुम्हारे जूनियर तुम्हें पसंद करते हैं।' एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि इस मैसेज को अपने सीवी में जोड़ लो प्रभाव पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited