OMG: फुटबॉल प्लेयर को खींचकर पानी में ले जा रहा था मगरमच्छ, बचाने के लिए मारी गई गोली लेकिन..
Ajab Gajab News: मगरमच्छ फुटबॉलर के शरीर को अपने जबड़े में दबाकर गहरे पानी में खींच ले गया था। वह फुटबॉलर की बॉडी को छोड़ भी नहीं रहा था। इसके बाद बचाव दल की टीम को मगरमच्छ को गोली मारी गई।
मगरमच्छ का हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर-ट्विटर)
Ajab Gajab News: मगरमच्छ इस धरती पर पाए जाने वाली सबसे खूंखार जीवों में से एक है। वह पानी का सबसे शातिर शिकारी भी होता है। बड़े-बुजुर्ग सलाह देते हैं कि हमेशा मगरमच्छ से दूरी बनाकर रखना चाहिए। अगर आप किसी नदी या तालाब के आस-पास हों तो गलती से भी उसमें कदम नहीं रखना चाहिए। एक छोटी सी गलती 29 साल के फुटबॉलर को भारी पड़ी और वह यह जानते हुए भी नदी में उतर गया कि इसमें मगरमच्छ रहते हैं।
खूंखार मगरमच्छ का शिकार हुआ फुटबॉलर
वह नहाने के लिए नदी में कूदा था और खूंखार मगरमच्छ का शिकार हो गया। मगरमच्छ ने उसे अपने मजबूत जबड़े में जकड़ लिया। इसके बाद उसे खींचकर पानी की गहराई में ले जाने लगा। मगरमच्छ ऐसा न कर पाए, इससे उसे गोली मारी गई। हालांकि, मगरमच्छ के चंगुल से फुटबॉलर को बचाया नहीं जा सका। यह मामला कोस्टारिका से सामने आया है और घटना फुटबॉलर जीसस अल्बर्टो लोपेज ऑर्टिज रियो कैनास के साथ हुई।
लोगों ने अल्बर्टो को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मगरमच्छ अल्बर्टो के शरीर को अपने जबड़े में दबाकर गहरे पानी में खींच ले गया था। वह फुटबॉलर की डेड बॉडी को छोड़ भी नहीं रहा था। जब लोग उनकी बॉडी को मगरमच्छ के जबड़े से निकाल नहीं पाए तो आखिर में मगरमच्छ को गोली मार दी गई। आखिरकार अल्बर्टो की डेडबॉडी गहरे पानी में मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
वियतनाम के 'Covid-19 Theme Park' का वीडियो हुआ वायरल, अंदर का नजारा देख चौंक गए यूजर्स
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited