Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी का मेन्‍यू कार्ड हुआ वायरल, ड्रेस कोड भी रिवील

Anat Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले उनके प्री-वेडिंग सेरेमनी का मेन्‍यू कार्ड और ड्रेस कोड दोनों रिवील हो गए हैं।

​Anant Ambani, Radhika Merchant, Anant Radhika Wedding, Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding function, Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding function food menu, Anant Ambani Radhika Merchant pre wedding function food will have 2500 dishes, Mukesh Ambani, Nita Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Live, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Video, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Photos, Anant Ambani Wedding

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट।

Anat Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचाएंगे। प्री वेडिंग फंक्शन्स का आयोजन एक से तीन मार्च तक गुजरात के जामनगर में होगा। इसमें शिरकत करने वाले मेहमानों के लिए एक खास मेन्‍यू तैयार किया गया है। फूड का ध्‍यान रखने वाली टीम ने सभी अतिथियों से उन फूड आइटम के की जानकारी शेयर करने की अपील की है जिससे उन्‍हें परहेज है। इसी बीच प्री-वेडिंग इवेंट का मेन्‍यू कार्ड और ड्रेस कोड भी वायरल हो गया है।

आठ पेज लंबा निमंत्रण कार्ड

कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन के खूबसूरत निमंत्रण कार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ था। आठ पेज लंबे निमंत्रण कार्ड पर कार्यक्रमों के स्थान के साथ-साथ उनके समय और ड्रेस कोड की डिटेल थी। कार्ड के पहले पेज पर अनंत और राधिका का हिन्‍दी में नाम था। कार्ड में कॉकटेल कार्यक्रमों के बारे में भी लिखा था। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शादी में ये भी खास आयोजन

अंबानी परिवार ने शादी के लिए कुछ कार्यक्रम तय किए हैं। एक मार्च, 2024 को शाम 5:30 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए कॉकटेल ड्रेस का एक ड्रेस कोड रखा गया है। दो मार्च के इवेंट में 'ए वॉक ऑन द वाइल्ड साइड' और 'मेला रूज' शामिल हैं। ध्‍यान देने वाली बात तो ये है कि, सुबह के इवेंट के लिए फैमिली ने गेस्‍ट्स से आरामदायक जूते के साथ जंगल फीवर के कपड़े पहनने के लिए कहा है। वहीं, इवनिंग इवेंट के लिए मेहमानों से डांसिंग शूज पहनने की अपील की गई है। वहीं तीन मार्च को अंबानी फैमिली ने रॉयल लंच की व्‍यवस्‍था की है।

अनंत-राधिका के लिए ये ड्रेस कोड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए भी शादी में एक खास ड्रेस कोड सुनिश्चित किया गया है। इस दिन मेहमानों को ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने के लिए कहा गया है। वहीं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सर्वश्रेष्ठ भारतीय और वेस्टर्न ड्रेस पहनेंगे। गौरतलब है कि, अनंत और राधिका की शादी से पहले तीन दिन में पांच कार्यक्रम होंगे। इसमें एक हजार मेहमानों को इनवाइट किया गया है। इस खास इवेंट में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited