Ajab Gajab : पति को पसंद थी लंबी औरतें..तो पत्नी ने लाखों खर्च कर पैरों का किया ये हाल, अब बहाने पड़ रहे आंसू
Ajab Gajab : पैरों की सर्जरी कराने वाली महिला एक जर्मन मॉडल है जिसका नाम थेरेसिया फिशर है। इन्होंने अपने पैरों को साढ़े पांच इंच लंबा करने के लिए लोहे की रॉड पैर में डलवाकर सर्जरी कराई।
मॉडल थेरेसिया फिशर। (फोटो क्रेडिट : Instagram)
Ajab Gajab : देश और दुनिया में आपको कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें बॉडी पर कोई न कोई प्रयोग कराने का शौक होता है। कुछ लोग अपनी शक्ल-सूरत को लेकर असहज महसूस करते हैं तो वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें कुछ अलग दिखने का शौक होता है। लेकिन हाल ही में अलग दिखने की पति की मांग को पूरा करना मॉडल पत्नी को भारी पड़ गया। दरअसल, पति ने एक बार महिला से कहा था कि उसे लंबी टांगों वाली महिलाएं काफी आकर्षक लगती हैं, तभी 5 फुट 6 इंच वाली पत्नी ने सर्जरी कराने का फैसला लिया।
पैरों में रॉड डलवाकर खर्च किए लाखों
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पैरों की सर्जरी कराने वाली महिला एक जर्मन मॉडल है जिसका नाम थेरेसिया फिशर है। इन्होंने अपने पैरों को साढ़े पांच इंच लंबा करने के लिए लोहे की रॉड पैर में डलवाकर सर्जरी कराई। इसके लिए इन्हें £130,000 (करीब 13 लाख 47 हजार रुपये) खर्च कर डाले। इससे उनके पैरों की लंबाई छह फुट तक बढ़ गई, लेकिन जो परिणाम सामने आए उस पर अब मॉडल को काफी पछतावा हो रहा है।
पति के बहकावे में आकर किया ये काम
बकौल मिरर रिपोर्ट, एक रेडियो चैनल से बात करते हुए 31 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि उसके पूर्व पति ने उसे सर्जरी कराने के लिए परेशान किया। अब वह चाहती है कि वह कभी ऑपरेशन न करवाए क्योंकि वह हमेशा अपनी शक्ल से खुश रहती थी। मॉडल ने कहा, उसका पति उससे कहता था कि, 'थेरेसिया, तुम्हें पता है कि मुझे बड़ी महिलाएं पसंद हैं। इसलिए मैं वास्तव में इसे पसंद करूंगा। तुम 14 सेंटीमीटर तक अधिक बढ़ सकती हो।' मॉडल ने आगे कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया क्योंकि मैं हमेशा अपने शरीर से खुश रही हूं। मैं शर्मिंदा हूं क्योंकि मैंने एक ऐसे ऑपरेशन के लिए सहमति दी जो नहीं होना चाहिए था। हालांकि इस सर्जरी से एक फायदा ये हुआ है कि मेरी बॉडी लचीली हो गई है।'
ऐसे हुई दर्दनाक सर्जरी
मॉडल थेरेसिया ने बताया है कि, 'ये सर्जरी कमजोर दिल वालों को बिल्कुल भी नहीं करानी चाहिए। इसमें पिंडली की हड्डी बिल्कुल टूट जाती है, पिंडली की मांसपेशियां विभाजित हो जाती हैं और एक टेलीस्कोपिक रॉड का उपयोग किया जाता है। इसमें आप अपने घुटने को एक से पकड़कर अपने निचले पैरों को स्वतंत्र रूप से फैलाते हैं। इसके बाद दोनों हाथों से आपके पैर को अंदर की ओर तब तक कसा जाता है जब तक 0.5 मिलीमीटर (0.02 इंच) लंबाई न बढ़ जाए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited