वायरल

Halloween Party के लिए जा रहे लोगों को देख आश्चर्य में डूबा कुत्ता, पुलिस अफसर के सामने कुछ ऐसे किया रिएक्ट कि वायरल हो गया यह Video

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोगों का दिन बन गया। वीडियो में एक कुत्ते के प्यारे से रिएक्शन को देख सबके चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान आ गई। वायरल वीडियो को देख दावे के साथ कहा जा सकता है कि आपका भी चेहरा इसे देखकर खिल जाएगा।

dog surprised to see people heading to a Halloween party

हेलोवीन पार्टी के लिए निकले लोगों को देख हैरान रह गया कुत्ता (X/@Sheetal2242)

हेलोवीन का त्योहार पश्चिमी देशों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान लोग डरावने और मजेदार कॉस्ट्यूम्स पहनकर अलग-अलग पार्टियों में जाते हैं। हेलोवीन से ही जुड़ा एक वीडियो इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा कुत्ता सड़क किनारे एक पुलिस अफसर के साथ खड़ा है। सड़क पर कुछ लोगों का झुंड डरावने कॉस्ट्यूम्स पहनकर निकला हुआ है। शायद वे किसी परेड का हिस्सा हों और शहर का लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए शायद उस कुत्ते और पुलिस अफसर की ड्यूटी वहां लगी हो।

हेलोवीन पार्टी के परेड में शामिल लोगों को देख हैरान रह गया कुत्ता

हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार लोगों को देखकर कुत्ता इतना हैरान हो गया कि उसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक हेलोवीन परेड चल रही है, जहां एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता अपने साथी पुलिस अफसर के साथ ड्यूटी पर तैनात है। वहां कुत्ते और पुलिसकर्मी का यही काम था कि वे कैसे भीड़ को कंट्रोल करें और सबकी सुरक्षा को सुनिश्चित करें। वीडियो में देखा जा सकता है कि परेड में आए लोग हेलोवीन पार्टी के लिए डरावने कॉस्ट्यूम्स पहने हुए हैं; लोगों के झुंड का यह नजारा देख कुत्ता हैरान रह गया और वह अपने मालिक पुलिस अफसर को हैरानी भरी नजरों से देखता रहा।

ये भी पढ़ें:सड़क पर खड़ी लग्जरी कार पर चढ़ गया सांड, एक झटके में चकनाचूर हो गई करोड़ों की सुपरकार

साथी पुलिस अफसर को देख दिया प्यारा सा रिएक्शन

कुत्ते की हैरानी भी साफतौर पर समझी जा सकती है। कुत्ता बेचारा चुपचाप अफसर के बगल में खड़ा है; जैसे ही हेलोवीन पार्टी के लिए तैयार लोग उसके सामने आते हैं, तो वह देखता है कि भूत-प्रेत, जोकर, ज़ॉम्बी और डरावने मॉन्स्टर्स से सजे लोग नाचते-गाते सड़क पर चले जा रहे हैं। यह देख कुत्ते की ही नहीं, हर किसी की आंखें चौड़ी हो जाएं। कुत्ते को पहले तो हैरानी से इधर-उधर देखते हुए पाया गया। फिर वह अपने बगल में खड़े पुलिस अफसर को देखने लगता है। वीडियो में कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि यहां क्या चल रहा है, इसलिए वह बार-बार पुलिस अफसर को देख रहा था ताकि वह उसे समझा सके कि वहां क्या चल रहा है। यह वायरल वीडियो अमेरिका के एक छोटे से शहर का बताया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Sheetal2242 नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pankaj Yadav
Pankaj Yadav Author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। पंकज को कंटेंट राइटिंग में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है और उन्हें देश-विदेश... और देखें

End of Article