Excise Policy पर कार्रवाई AAP को Gujarat Election में हराने की साजिश? | Logtantra | BJP Vs AAP News

BJP और AAP के बीच दिल्ली की आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) को लेकर सियासी घमासान जारी है। मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है जिसको लेकर CBI ने कहा कि शराब कंपनी से रिश्वत लेने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जबकि AAP उसको अपनी पार्टी का कम्युनिकेशन इंचार्ज (Communication Incharge) बता रही है। साथ ही साथ AAP का आरोप है कि ये पूरी कार्रवाई AAP को गुजरात चुनाव में हराने के लिए BJP की साजिश है।#logtantra #aapvsbjp #gujaratelections #delhiexcisepolicy #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited