Dhartiputra : मुसलमानों को कौन डरा रहा, कौन भड़का रहा ?
Dhartiputra | 2024 Lok Sabha Election को लेकर तमाम पार्टियों ने तैयारी पूरी कर ली है। तो वहीं नेताओं की बयानबाजी भी जमकर देखने को मिल रही है। इसी कड़ी AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ने आज भड़काऊ बयान दे डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब Parliament में Muslim की मॉब लिंचिंग होगी। दूसरी तरफ SP MLA Ata Ur Rehman ने CM Yogi पर हमला बोलते हुए कहा कि ' योगी सरकार ने फर्जी एनकाउंटर करवाए, 2024 के चुनाव में मुसलमान बदला लेगा। सवाल है मुसलमानों को कौन डरा रहा, कौन भड़का रहा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited