M K Stalin के बेटे ने सनातन धर्म पर क्या कहा कि भड़क उठे स्वामी चक्रपाणि ?

तमिलनाडु के खेल मंत्री और मुख्यमंत्री M.K.STALIN के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है. DMK नेता उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना "मच्छर, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना" से कर डाली. उन्होंने कहा कि इसे भी इन बीमारियों की तरह ही खत्म किया जाना चाहिए.उदयनिधि ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है और हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते. मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते. हमें उन्हें खत्म करना है.हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि सनातन धर्म कोई बताशा नहीं है कि मुंह में डाला और गल जाएगा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited