जिस Muslim लड़की के बारे में कह रहे Pakistan से भागकर आई उसका पूरा सच क्या ?
पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ये खबर फैल गई के पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एक 17 साल की लड़की यूपी के मुरादाबाद पहुंची है.पता चला कि ट्रेन में सफर के दौरान उसका सभी सामान और उसके डॉक्यूमेंट चोरी हो गए. उसी ट्रेन में सवार निखिल नाम के एक यात्री जो खुद को समाजसेवी बता रहा है युवती की मदद के लिए आगे आया उसने जीआरपी को इस पूरी घटना की जानकारी दी. जो लड़की खुद को पाकिस्तानी बता रही थी वो निखिल को देहरादून से मुरादाबाद आते समय ट्रेन में मिली थी.निखिल ने सोचा की क्यों न उसकी मदद की जाए. मामला जीआरपी के पास पहुंचा जिसके बाद जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि लड़की मेरठ कोतवाली क्षेत्र की है.वो 3 दिन पहले घर से लापता हुई थी. लड़की दिमागी तौर पर कमजोर है अब मामला संज्ञान में आने के बाद और जांच पूरी होने के बाद लड़की के घरवाले उसे अपने साथ घर ले गए हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited