Top News: सुबह की बड़ी ख़बरें | Top Headlines This Morning | 05th April, 2023 | Hindi News
West Bengal Violence News | West Bengal में हुई हिंसा को लेकर एक्शन में Home Ministry, Bengal BJP की शिकायत पर Mamata Banerjee सरकार से तीन दिन रिपोर्ट मांगी गई है, बीजेपी डेलिगेशन ने राज्यपाल को किया ज्ञापन सौंपा, तो वहीं दूसरी ओर सांप्रदायिक हिंसा के बाद Bihar के Nalanda और Sasaram में शांति का माहौल है, अब तक इस मामले में 180 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 6 April तक Schools और Collages को बंद किया गया है, हिंसा प्रभावित इलाकों में कल मोबाइल-इटंरनेट कल से शुरु होगा, विपक्ष के खिलाफ CBI और ED के गलत इस्तेमाल को लेकर Supreme Court में सुनवाई होगी, Congress समेत 14 विपक्षी दलों ने याचिका दायर की है, जिसमें Supreme Court में गाइडलाइन्स जारी करने की मांग की गई है, पोर्न स्टार को अवैध भुगतान मामले में जेल जाने से बचे America के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump, Manhattan Court ने ट्रंप पर एक लाख बाइस हजार डॉलर का जुर्माना लगाया, इम मामले की अगली सुनवाई December में है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited