Sankalp Rashtra Nirman Ka: Modi विरोध, सनातन पर वार, सियासी कारोबार !
Sankalp Rashtra Nirman Ka: Lok Sabha Election 2024 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। वहीं विपक्षी खेमे की सनातन विरोधी रणनीति से पर्दा उठ रहा है। दरअसल I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल DMK के नेता Udhayanidhi Stalin ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसके समर्थन में गठबंधन के कई नेता भी उतर आए। जिसपर सवाल उठ रहा है कि कहीं मुंबई मीटिंग में सनातन विरोध का एजेंडा तो सेट नहीं किया गया है?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited