Bharat नाम रखने के प्रस्ताव पर 'नवभारत' पर सपा प्रवक्ता की चुटकी, बोले- संसद का विशेष सत्र कोई जादू..
देश का नाम बदलने को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं संसद के विशेष सत्र में अब India का नाम Bharat रखने का प्रस्ताव आ सकता है। जिसको लेकर Times Now Navbharat से बातचीत में SP नेता Ghanshyam Tiwari ने सरकार पर बड़ा हमला किया। वहीं कहा कि अृतकाल Gautam Adani के लिए है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited