Triptii Dimri के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट ने 'बैड न्यूज' देखने के बाद दिया रिएक्शन, बताया शानदार परफॉर्मेंस

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' आज रिलीज हो रही है। रोमांटिक कॉमेडी पहले से ही चर्चा में है। गुरुवार को स्क्रीनिंग में कैटरीना कैफ सहित कई सितारे शामिल हुए। सबसे खास बात तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट का रिएक्शन था। उन्होंने सोशल मीडिया पर "तौबा तौबा" गाना शेयर करते हुए लिखा, "शानदार परफॉर्मेंस, पूरी तरह से मनोरंजक! @TriptiiDimri उफ्फ!!" उनका रिएक्शन वायरल हो गया। तृप्ति और सैम सुर्खियों में रहे हैं और अक्सर साथ देखे जाते हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited