Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, सुनील और शिल्पा शेट्टी का वीडियो हुआ वायरल
शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी साथ में एक इवेंट में नजर आए। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि धड़कन 2 बननी चाहिए। इवेंट में शिल्पा को देखकर पैप्स अंजलि -अंजलि कहते हुए नजर आए। चंकी पांडे ने हाउसफुल 5 के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस और डिनो मोरिया साथ में नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, दरवाजा खुलेगा इस दिवाली। फिल्म को धमाकेदार पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी रिलीज हो सकती है। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज सिटाडेल की स्क्रीनिंग लंदन में हुई। स्क्रीनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। परिणीति ने राघव संग फर्स्ट एनिवर्सरी की तस्वीरं शेयर की। इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पति के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा।