Salman Khan मई में शुरू करेंगे The Bull की शूटिंग, 'भूल भुलैया 3' में हुई इन दो दिग्गजों की एंट्री
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान के खाते में इन दिनों 'द बुल' है, जिसकी तैयारी वह जोरों-शोरों पर कर रहे हैं। जहां पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान की 'द बुल' की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी तो वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो सकती है। बता दें कि सलमान खान और करण जौहर ने मूवी के लिए सालों बाद हाथ मिलाया है। ऐसे में फैंस भी इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हालांकि 'द बुल' को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि सलमान खान की फीस के कारण करण जौहर का बजट बिगड़ गया है, जिससे इसकी शूटिंग में देर हो रही है। वहीं दूसरी ओर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 में विद्या बालन और अक्षय कुमार की एंट्री हुई है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited