Kartik Aaryan ने 'दोस्ताना 2' को लेकर करण जौहर से हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के खाते में करण जौहर की भी एक मूवी है। बता दें कि अभी तो करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सब ठीक चल रहा है, लेकिन 'दोस्ताना 2' के दौरान उनके बीच दरार पड़ गई थी। बताया गया था कि कार्तिक आर्यन ने मेकर्स संग मतभेद के कारण 'दोस्ताना 2' से पांव पीछे खींच लिये हैं। इस मामले पर अब कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि कई बार गलतफहमियां हो जाती हैं, लेकिन चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited