Love Adhura Teaser: लव अधूरा में इश्क लड़ाएंगे Karan-Erica, टीजर में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
Love Adhura Teaser: टीवी के फेमस स्टार कारण कुन्द्रा और एरिका फर्नांडिस एक साथ इश्क लड़ाते नजर आने वाले हैं। स्टार्स जल्द ही अमेजन मिनी टीवी की अपकमिंग सीरीज "लव अधूरा" में एक-साथ नजर आ रहे हैं। सीरीज का टीजर सामने आया है। जिसमें दोनों स्टार्स अपनी कहानी को अलग-अलग तरीके से बयां कर रहे हैं। यह एक रोमांटिक सीरीज है , जिसे तनवीर बूकवाला ने डायरेक्ट किया है। करण और एरिका पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करते नजर आने वाले हैं। यहां देखें सीरीज का टीजर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited