Jyotika ने कहा सूर्या को बेस्ट डैड, बताया सास-ससुर के साथ कैसा है रिश्ता

ज़ूम के प्रोग्राम लेटर टू डैड में पहली स्टार है ज्योतिका जो हाल ही में फिल्म श्रीकांत, शैतान में नजर आई थी। ज्योतिका साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री है जो शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक लेकर चर्चा में आ गई है। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में ग्रांड वापसी की है। ज़ूम के साथ बातचीत के दौरान ज्योतिका ने बताया कि उनके पति सूर्या एक बेहतरीन पिता हैं और वह दोनों मिलकर बच्चों का पूरा ध्यान रखते हैं। इस इंटरव्यू में ज्योतिका ने यह भी बताया कि काम में व्यस्त होने के बावजूद भी वह दोनों अपने माता-पिता के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं। ज्योतिका ने अपनी पिता को भी याद किया और उनके साथ जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। यहां देख सकते हैं ज्योतिका का पूरा इंटरव्यू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited