'जवान' के हिट होते ही फैंस ने लुटाए पैसे, Bigg Boss 17 होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। 'जवान' में 75 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी और दो दिन में ही आंकड़ा 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फैंस में भी 'जवान' को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस में तो मूवी को लेकर ऐसी दीवानगी दिखी कि उन्होंने न केवल थिएटर में जमकर डांस किया, बल्कि पैसा भी लुटाया। इससे इतर सलमान खान 'बिग बॉस 17' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, सलमान खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस बार 'बिग बॉस 17' का पूरा सीजन हिट नहीं करेंगे। क्योंकि उनकी मूवी टाईगर 3 दिवाली पर रिलीज होने वाली है। दूसरी ओर वह करण जौहर और विष्णु वर्धन की अपकमिंग मूवी की तैयारी में भी लगे हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited