Rakul Preet Singh को शादी पर सरप्राइज देंगे जैकी भगनानी, जोरों-शोरों से कर रहे हैं तैयारी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। दोनों 21 फरवरी को सात फेरे लेंगे। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल होंगे। खास बात तो यह है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के लिए गोवा भी पहुंच चुके हैं। यूं तो खबर है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पंजाबी गाने पर परफॉर्म कर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में रंग जमाएंगे। लेकिन इसके साथ ही ये भी खबर है कि जैकी भगनानी ने भी रकुल प्रीत सिंह के लिए सरप्राइज परफॉर्मेंस तैयार की है, जिससे वह अपनी दुल्हनिया को इंप्रेस करने वाले हैं। बता दें कि 22 दिसंबर को दोनों का रिसेप्शन भी होगा।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited