Fathers Day के मौके पर Bobby Deol ने बताया कैसा है धर्मेन्द्र संग बॉन्ड, रणबीर-सनी है दिल के करीब
Bobby Deol Interview: फादर्स डे के मौके पर बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेन्द्र संग अपनी बान्डिंग को लेकर बात की। एक्टर ने बताया की बचपन में वह अपने पिता संग फिल्मों को शूटिंग पर जाया करते थे और देखते थे की कैसे धर्मेन्द्र काम करते थे और अपनी को एक्टर की इज्जत करते थे। वो हमेशा से यही चाहते थे की जैसे उनके पिता को लोग देखते हैं वैसे उन्हे भी देखें। बॉबी को लॉन्च करने के लिए बड़े भाई सनी ने अपना करियर कुछ समय के लिए रोक दिया वह उनके लिए पिता जैसे हैं। बचपन में भी उन्होंने एक्टर संग बुरा करने पर बच्चों को स्कूल में बहुत पीटा था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited