Bigg Boss OTT 3 के अरमान मलिक का पत्नियों संग सुना ये धमाकेदार गाना, डांस भी है गदर
बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाले अरमान मलिक हरियाणवी गानों में अपनी धाक जमा चुके हैं। अरमान ने अपनी दोनों पत्नी पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ हरियाणवी गाना लॉन्च किया था। गाने का नाम गज का दामन है। इस गाने में कृतिका और पायल का गजब का डांस है। गाने को 25 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। यहां सुने अरमान मलिक का गाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited