Mirzapur 3 की रिलीज डेट Ali Fazal ने दिया बड़ा हिंट, 'फुकरे 3' को लात मारने पर जताया पछतावा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अली फजल ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अली फजल की एक्टिंग हर बार दर्शकों का दिल जीत जाती है। खासकर 'फुकरे' से लेकर 'मिर्जापुर' सीरीज में अली फजल ने लोगों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं हाल ही में जूम को दिये इंटरव्यू में अली फजल ने अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातों का जिक्र किया। उन्होंनें बातों-बातों में 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट पर भी हिंट दिया। इतना ही नहीं, अली फजल ने इंटरव्यू में बताया कि 'फुकरे 3' को ठुकराने पर उन्हें आज भी दुख होता है। इसके साथ-साथ अली फजल ने अपनी और ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी की कुछ खास बातें भी साझा कीं। बता दें कि अली फजल ने हॉलीवुड तक अपनी राह बखूबी तय की है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited