Ganpati Visarjan में झूमकर नाचे ये TV सितारे, गाजे-बाजे के साथ किया बप्पा को विदा
गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिली थी। टीवी सितारों के बीच भी त्योहार को लेकर काफी उत्साह था। वहीं अब बप्पा को विदा करने का वक्त आ चुका है। कई टीवी सितारों ने अपने घर आए गणपति बप्पा को विदा भी कर दिया है। अर्जुन बिजलानी से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और अभिषेक कुमार जैसे कई सितारों ने गाजे-बाजे के साथ गणपति बप्पा को विसर्जित किया। इस दौरान सभी सितारे झूमकर डांस भी करते नजर आए। बता दें कि गणपति बप्पा के आगमन पर जहां हर कोई बेहद खुश था तो वहीं विसर्जन में कुछ सितारे भावुक भी नजर आए।
अगली खबर

03:01

03:04

03:03

02:59
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited