यात्रा

बिना झंझट के लें सफर का आनंद, वेनिस जाने से पहले जरूर जान लें ये ट्रैवल टिप्स

Venice Travel Tips: पानी पर बना इटली का शहर वेनिस नहरें, खूबसूरत पुल, और सांस्कृतिक विरासत के चलते पर्यटकों का ध्यान खींचता है। अगर आप किसी यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो इस बार वेनिस ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां नहर के बीचों बीच बैठकर खाना खाने का लुत्फ उठाने के साथ ही आप शहर की खूबसूरती में पूरी तरह से खो सकते हैं।

Venice Travel Guide (photo: canva)

Venice Travel Guide (photo: canva)

Venice Attractions: यूनीक, शांत और सपनों जैसे अनुभव के लिए आप वेनिस ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। एक चलता-फिलता शहर वेनिस आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में हर हाल में शामिल होना ही चाहिए। आज हम आपको लेकर चलेंगे इटली के शहर वेनिस की जादुई सैर पर जिसे जानकर शायद ही आप खुदको यहां जाने से रोक पाएं। वेनिस, एक बार में दिल में बस जाने वाला शहर है। यहां शहरों की भीड़ और ट्रैफिक से दूर, पानी की गोद में आप चिलआउट कर सकते हैं। यहां कुछ खास बातें और यात्रा के टिप्स डिटेल में बताए गए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

यात्रा से पहले जान लें कि 100 से अधिक छोटे-छोटे द्वीपों पर वेनिस बसा हुआ है। लगभग 176 नहरें और 400 से ज्यादा पुल इसे जोड़ते हैं। यहां ना तो कोई सड़क है और ना ही कोई कार या फिर बस या बाइक चारों ओर है सिर्फ पानी ही पानी और सुकून। यात्रा के दौरान शाही अनुभव के लिए आप 300 साल से भी ज्यादा पुराने कैफे-फ्लोरियन का रुख कर सकते हैं। 1720 से ये कैफे चालू है जिसकी गिनती दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कैफे में होती है।

दुनिया के सबसे पुराने थिएटर 'Teatro La Fenice' को ट्रैवल बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह थिएटर पानी पर बना हुआ है। यह ओपेरा और बाले कार्यक्रम के लिए जाना जाता है। बता दें कि अद्भुत वास्तुकला और रोमांटिक माहौल के लिए भी वेनिस फेमस है। सेंट मार्क्स स्क्वायर, डॉग्स पैलेस, ग्रांड कैनाल और रियाल्टो ब्रिज इस शहर को और भी ज्यादा खास बनाते हैं।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

भारत से वेनिस के लिए कई एयरलाइंस की फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। इसके निकटतम प्रमुख एयरपोर्ट है मारको पोलो एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से वेनिस के शहर तक पहुंचने के लिए वॉटर बस और टैक्सी नाव की सुविधा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा
प्रभात शर्मा Author

प्रभात शर्मा टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हुए हैं। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर से ताल्लुक रखते हैं। प्रभात को ट्रैवल, ला... और देखें

End of Article