Travel Destination: प्रकृति की गोद में बसा है ये देश, दूर-दूर तक फैली है शांति, कम पैसों में कर सकते हैं ट्रिप प्लान
Low Budget Travel Places: घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटक हमेशा से ही किसी यूनीक डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं। अगर आपको ज्यादा भीड़ पसंद नहीं है तो आप इस प्यारे से देश जाने का सोच सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसा ये देश मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों के लिए जाना जाता है।

mongolia trip
Mongolia Trip: अगर आप घूमने के लिए कम भीड़भाड़ वाली डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो आप मंगोलिया की यात्रा कर सकते हैं। मंगोलिया की यात्रा आपके लिए एक मजेदार अनुभव हो सकती है। जंगलों की सैर से लेकर संस्कृति के अनूठे मेल तक इस देश की यात्रा आपको जिंदगी भर याद रखने के लिए कई यादें दे सकता है। इस ठंडे देश के गर्म झरनों की यात्रा यहां के अद्भुत संस्कृति, घोड़े ऊंट की सवारी यहां करने को बहुत कुछ है।
IRCTC Tour Package: थाईलैंड के साथ घूम आओ सिंगापुर, मलेशिया, सिर्फ इतना होगा खर्चा
15 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले मंगोलिया देश की जनसंख्या करीब 35 लाख है। यानी इस देश में हर एक किलोमीटर स्कवॉयर के एरिया में सिर्फ 2 लोग ही रहते हैं। ऐसे में अगर आप शांति की तलाश में यात्रा करना चाहते हैं तो भी ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए ये जगह स्वर्ग है। यहां पैदल, बाइक या घोड़े पर सवार होकर जंगल घूमना अपने आप में अनूठा अनुभव होता है। मंगोलिया का प्रसिद्ध गोबी रेगिस्तान भी पर्यटकों को काफी लुभाता है। हुस्ताई नेशनल पार्क की यात्रा आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकती है।
मंगोलिया में टेरेलज नेशनल पार्क भी घूमने के लिए जा सकते हैं जो कभी चंगेज खान और उसके सैनिकों का घर था। मंगोलिया के नादम फेस्टिवल का अनुभव लेना बिल्कुल मत भूलें यहां आपको प्राचीन सांस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिल जाएगी। रंग-बिरंगे कपड़ों के साथ पारंपरिक खेलों का अद्भुत प्रदर्शन आपका दिन बना देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Travel Guide: आश्चर्य समेटे हुए ये छोटा सा देश, लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाते हैं पर्यटक

Thailand Tourism: थाईलैंड ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर दुखी हो सकता है पर्यटकों का मन

क्या स्वाद है कहने पर हो जाएंग मजबूर, ऋषिकेश में यहां मिलता है शुद्ध घर जैसा खाना

IRCTC Tour Package: इस बार मत जाना चूक, सस्ते में घूम आएं बाकू, ऐसे करें बुकिंग

अब हेलीकॉप्टर से करें खाटू श्याम और बालाजी महाराज के दर्शन, दिल्ली-एनसीआर के इन शहरों से मात्र 1.5 घंटे का है सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited