IRCTC Tour Package: थाईलैंड के साथ घूम आओ सिंगापुर, मलेशिया, सिर्फ इतना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड में घुमाया जाएगा। इस पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं जैसे बुकिंग और खर्चा से संबधित सभी जानकारी डिटेल में जानते हैं। 12 दिन और 11 रात का ये टूर पैकेज है।

IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने Best Of Asia – Three In One Ex Indore नाम से बेहद आकर्षक इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज की खासियत ये है कि एक साथ आपको सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के आकर्षक पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिल रहा है। 12 दिन और 11 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसमें आपको कोरल आइलैंड टूर, नूंग नूच विलेज टूर, छाओफराया रिवर क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, बातू गुफाएं, चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, पार्लियामेंट हाउस जैसे आकर्षक पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिल रहा है।
28 फरवरी 2025 को 22:30 बजे इंदौर से प्रस्थान किया जाएगा। 00:15 बजे इंदौर से चेन्नई पहुंचें और 04:55 बजे चेन्नई से उड़ान भरें। 10:05 बजे बैंकॉक में आगमन से आपके सफर की शुरुआत हो जाएगी। रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
3 स्टार होटल में आपके रुकने का इंतजाम कर दिया गया है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इसी पैकेज में शामिल होगा। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा इस पैकेज में शामिल है। पूरी यात्रा के दौरान अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपकी मदद के लिए रहेगा।
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्चा 1,95,000 रुपए, डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 1,51,000 और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 1,51,000 तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करके आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हो। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 8287931725,9321901861, 9321901862 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Road Trips के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, दिल्ली-एनसीआर से कर सकते हैं यात्रा का प्लान

पलाश से लेकर गुलमोहर तक, मंत्रमुग्ध कर देगा हर एक नजारा, जरूर करनी चाहिए यात्रा

वसंत ऋतु में मनाली की ओर क्यों भागते हैं पर्यटक, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे खुदको

IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल

रेत छूते ही खुश हो जाएगा दिल, खूबसूरती देख ठहर जाने का करेगा मन, फीका पड़ जाएगा गोवा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited