गर्मी की छुट्टी में वैष्णो देवी के दर्शन का है प्लान तो देखें IRCTC का ये पैकेज, सस्ते में पूरी होगी धार्मिक यात्रा

IRCTC Vaishno Devi Tour Package : गर्मी के दिनों में बच्चों की छुट्टियां होने पर अक्सर लोगों का कहीं घूमने का प्लान बनता है। यदि आप इस बार गर्मी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको IRCTC का बनाया ये शानदार टूर पैकेज जरूर देखना चाहिए। आइए जानते हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल...

irctc vaishno devi tour package

irctc vaishno devi tour package

IRCTC Vaishno Devi Tour Package : IRCTC समय-समय पर लोगों के लिए अलग-अलग पैकेज लॉन्च करता रहता है। जिससे आप देश भर में अलग-अलग स्थानों की यात्रा आरामदायक तरीके से कर सकें। इसके साथ ही IRCTC आपको विदेश घुमाने वाले पैकेज भी लेकर आता रहता है। वहीं गर्मी की छुट्टियां जब शुरु होने को हैं, तो ऐसे में IRCTC के पैकेज खूब बुक किए जाते हैं। इस लेख में आज हम आपको IRCTC का बनाया वैष्णो देवी टूर पैकेज बताने जा रहे हैं। जिससे आप माता वैष्णो के दर्शन का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा पैकेज?

क्या हैं पैकेज की डिटेल्स?

दिल्ली से शुरु हो रहे इस ट्रैवल पैकेज में आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने की योजना है। 3 रात और 4 दिन के लिए तैयार किया गया ये टूर पैक आपको रेल मार्ग से सफर कराता है। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्लान किया गया ये टूर पैकेज आपको सस्ते में दर्शन कराता है। इस पैकेज में आपके रहने-खाने से लेकर घूमने-फिरने की सारी सुविधाएं शामिल की गई हैं।

यह भी पढ़ें - Agra Travel Guide: आगरा जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

क्या है पैकेज का नाम?

वैष्णो देवी दर्शन के लिए बनाए गए इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) रखा गया है। इस टूर पैकेज का कोड (NDR01) है। इसकी बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं। इस पैकेज में शामिल ट्रिप में आपको 3 क्लास एसी माध्यम से सफर कराया जाएगा। इस पैकेज की अगली यात्रा 19 मई को दिल्ली से शुरू होगी।

कितना होगा खर्च?

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्लान किए गए इस पैकेज से अकेले सफर करने पर आपको 10,770 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं यदि आप दो लोग यात्रा करते हैं, तो आपको 8100 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्चा करना होगा। इसके साथ ही 3 लोगों के साथ यात्रा करने में आपका खर्च 6990 प्रति व्यक्ति होगा। यदि आप अपने साथ बच्चे (5-11 साल) को लेकर जाना चाहते हैं, तो आपको 6320 रुपए का खर्च करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited