IRCTC Tour Package: 7 दिन में घूमिये सिंगापुर-मलेशिया, जानिए कितना होगा खर्चा, कैसे करें बुकिंग
IRCTC Tour Package 2025: अगर आप विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको सिंगापुर और मलेशिया के प्रमुख आकर्षणों के दीदार करवाए जाएंगे। इस पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के आकर्षक और किफायती टूर पैकेज पेश करता रहता है। इस बार आईआरसीटीसी ने Magical Malaysia With Singapore Sensation नाम से नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका मिल रहा है। 7 दिन और 6 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। इस पैकेज का कोड SHO1 है।
27 मार्च 2025 को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद से आपको फ्लाइट लेनी होगी। 19:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। 08:10 बजे कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर आपको पहुंचा दिया जाएगा। हवाई अड्डे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद होटल में चेक इन करें। दौरे की पूरी अवधि के दौरान मलेशिया और सिंगापुर में स्थानीय टूर गाइड की सेवा आपको दी जाएगी।
किंग्स पैलेस, राष्ट्रीय स्मारक, पेट्रोनास ट्विन टॉवर, ऑर्किड गार्डन, मेरलियन पार्क, सिंगापुर फ्लायर राइड की यात्रा इस पैकेज में शामिल है। 3 स्टार होटल में आपके रुकने का इंतजाम कर दिया गया है। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का खर्चा इसी पैकेज में शामिल होगा। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा इस पैकेज में शामिल है।
खर्चे की बात करें तो अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो खर्चा 1,54,760 रुपए, डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्चा 1,27,390 और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 1,26,820 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 1,09,570 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग से रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए 8287932230, 8287932229, 8287932228 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

अब हेलीकॉप्टर से करें खाटू श्याम और बालाजी महाराज के दर्शन, दिल्ली-एनसीआर के इन शहरों से मात्र 1.5 घंटे का है सफर

IRCTC South India Package: फैमिली संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, 9 दिन में 15 हजार से भी कम होंगे खर्च

Spring In Delhi: वसंत के जादू को करीब से करें अनुभव, दिल्ली में बसी है बेहद खूबसूरत जगह

पूरी तरह से प्रकृति का है राज, ट्रैवलर्स को इन 3 जगहों पर दिख जाएगी नए जीवन की झलक

IRCTC Tour Package: अप्रैल में घूम आएं विदेश, जानें कितना होगा खर्चा, 4 दिन का है पैकेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited