भीड़ की टेंशन लिए बना लें Mahakumbh 2025 का प्लान, हेलीकॉप्टर से जाएं त्रिवेणी संगम, सिर्फ इतना होगा खर्चा
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बनने का प्लान कर रहे हैं लेकिन लोगों की भीड़ से परेशान हैं तो आपकी चिंता गायब होने वाली है। अब आप पैदल चलने की परेशानी के बिना त्रिवेणी संगम की यात्रा कर सकते हैं।

Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 45 दिनों के लिए महाकुंभ मेला चल रहा है। रोजाना भक्तों का भारी जमावड़ा त्रिवेणी संगम की यात्रा कर रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए अब अच्छी खबर सामने आई है। ये खबर उन पर्यटकों के लिए और भी ज्यादा खास है जो लंबी सैर नहीं करना चाहते और अत्यधिक भीड़ से बचना चाहते हैं। महाकुंभ 2025 में अब एक हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है जो लोगों को हवाई अड्डे से सीधे त्रिवेणी संगम तक पहुंचा रही है।
शर्मा टी स्टॉल से लेकर बाजपेयी कचौड़ी भंडार तक, स्वर्ग हैं लखनऊ की ये जगहें, नहीं पाओगे भूल
बिना पैदल चले लगा आओ डुबकी: अगर आप महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ से भयभीत हैं, तो निश्चित तौर पर अब आपको प्रसन्नता होगी। मालूम हो कि यह सेवा उत्तर प्रदेश इको-टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला ने मिलकर शुरू की है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है, इस सेवा की मदद से श्रद्धालु बिना पैदल चले पवित्र नदी में डुबकी लगा सकेंगे।
प्रयागराज एयरपोर्ट से मिलेगी हेलीकॉप्टर: हेलीकॉप्टर सेवा आपको प्रयागराज एयरपोर्ट से मिल जाएगी। यह यात्रियों को सीधे हेलीपैड पर ले जाएगा, जो त्रिवेणी संगम के पास स्थित है। वहां से, भक्तों को एक नाव प्रदान की जाएगी जो उन्हें सीधे संगम तक ले जाएगी, जिसमें वो डुबकी लगा सकेंगे। इसके बाद उन्हें इसी नाव के जरिए हेलीपैड पर वापस लाया जाएगा और हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट छोड़ा जाएगा। ये सेवा बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी जो लंबी दूरी तक चल नहीं सकते हैं।
इतना होगा खर्चा: खर्चे की बात करें तो इस पूरे पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 35000 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अगर आप इतना खर्चा नहीं कर सकते हैं तो आपके पास हवा से संगम का हवाई दृश्य देखने का मौका है। इसके लिए आपको सिर्फ ₹1200 का भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Road Trips के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, दिल्ली-एनसीआर से कर सकते हैं यात्रा का प्लान

पलाश से लेकर गुलमोहर तक, मंत्रमुग्ध कर देगा हर एक नजारा, जरूर करनी चाहिए यात्रा

वसंत ऋतु में मनाली की ओर क्यों भागते हैं पर्यटक, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे खुदको

IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल

रेत छूते ही खुश हो जाएगा दिल, खूबसूरती देख ठहर जाने का करेगा मन, फीका पड़ जाएगा गोवा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited