शर्मा टी स्टॉल से लेकर बाजपेयी कचौड़ी भंडार तक, स्वर्ग हैं लखनऊ की ये जगहें, नहीं पाओगे भूल

Lucknow Breakfast Spots: अगर आप लखनऊ में हैं तो अपने दिन की शानदार शुरुआत के लिए इन फेमस दुकानों पर जा सकते हैं। यहां के नाश्ते का स्वाद आपका दिन बनाने के साथ ही आपको बचपन की याद दिला देगा।

लखनऊ में करो स्वादिष्ट नाश्ता
01 / 07

लखनऊ में करो स्वादिष्ट नाश्ता

छप्पन भोग से लेकर शर्मा टी स्टॉल तक लखनऊ में कई ऐसी फेमस जगहें हैं जहां पर आप सुबह-सुबह नाश्ते के लिए जा सकते हैं। सुबह-सुबह नाश्ते के लिए कतार में खड़े होना और नाश्ता मिलने पर खुशी से झूम उठना यहां जाकर आप अपने बचपन को दोबारा से जी सकते हैं।

बाजपेयी कचौड़ी भंडार
02 / 07

बाजपेयी कचौड़ी भंडार

सुबह-सुबह नवल किशोर रोड, लीला सिनेमा के पास, हजरत गंज जाकर आप स्वादिष्ट नाश्ते का मजा ले सकते हैं। यहां नाश्ते के लिए सुबह-सुबह आपको लंबी लाइन दिख जाएगी। यहां का स्वाद शायद ही आप कभी भूल पाएं।

शर्मा टी स्टॉल
03 / 07

शर्मा टी स्टॉल

सुबह-सुबह नाश्ते के साथ ही दोस्तों के साथ चिल करने के लिए शर्मा टी स्टॉल आदर्श लोकेशन है। यहां चाए के साथ नाश्ते में समोसा मटरी का मजा उठा सकते हैं। इसकी लोकेशन 34 टीएन रोड लालबाग लखनऊ है।

मोती महल रेस्टोरेंट
04 / 07

मोती महल रेस्टोरेंट

दही-जलेबी खाने का मन हो या सब्जी पूड़ी आप सुबह-सुबह लखनऊ के मोती महल रेस्टोरेंट का रुख कर सकते हैं। बादाम हलवा, मक्खन मलाई का स्वाद लेना बिल्कुल मत भूलें।

छप्पन भोग
05 / 07

छप्पन भोग

जलेबी से लेकर समोसा तक आपको सबकुछ नाश्ते में यहां पर मिल जाएगा। यहां पर नाश्ता करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 211-212 अपना बाजार छावनी में ये दुकान स्थित है।

फर्जी कैफे
06 / 07

फर्जी कैफे

विभूति खंड गोमती नगर में स्थित फर्जी कैफे में आप जा सकते हैं। यहां नाश्ते का स्वाद आपको नानी के घर की याद दिला देगा। कम खर्चे में यहां स्वादिष्ट नाश्ता किया जा सकता है।

रति लाल
07 / 07

रति लाल

सुबह-सुबह अगर आपको कभी ना भूलने वाला नाश्ता करना है तो फिर आप रति लाल जा सकते हैं। इसकी लोकेशन रत्तियाल चौराहा हेवेट रोड लालबाग एक्सिस बैंक के सामने कस्तूरबा विद्यालय के पास है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited