गर्मियों में रिवर राफ्टिंग करने का है प्लान तो दोस्तों संग पहुंच जाए यहां, उफनती लहरों के बीच होगा फुल एडवेंचर

Best River Rafting Places In India : भारत में रिवर राफ्टिंग के लिए कुछ जगह सबसे शानदार मानी जाती हैं। जहां आप अपने यार-दोस्तों के साथ जा सकते हैं। गर्मी के मौसम में रिवर राफ्टिंग का मजा एक अलग मजा होता है। आज हम आपको देश के सबसे बेस्ट रिवर राफ्टिंग स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

best river rafting places in india

best river rafting places in india

Best River Rafting Places In India : गर्मी के भीषण कहर से खुद को राहत दिलाने के लिए हम सभी अलग-अलग तरह के प्रयास करते हैं। इस मौसम में सभी का कुछ ऐसा करने का मन होता है जो शरीर को ठंडक का एहसास कराए। इसके लिए कुछ लोग हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। वहीं कुछ साहसी लोग वहां जाकर रिवर राफ्टिंग करने का प्लान भी बना लेते हैं। एडवेंचर लवर्स को जीवन में एक बार रिवर राफ्टिंग का आनंद जरूर लेना चाहिए। आज हम आपको देश के कुछ शानदार रिवर राफ्टिंग स्पॉट्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

ऋषिकेश, उत्तराखंड

उत्तराखंड का ऋषिकेश पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा एक छोटा सा लेकिन सुंदर शहर है। रिवर राफ्टिंग एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश एक अलग पहचान रखता है। देश में इसे राफ्टिंग की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। हर साल लाखों लोग यहां आकर राफ्टिंग का अनुभव लेते हैं। यहां राफ्टिंग के अलग-अलग मार्ग दूरी के हिसाब से तय किए गए हैं। जो न केवल रोमांचकारी है, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता से भी भरपूर है।

लद्दाख

अपनी खूबसूरती के लिए लद्दाख एक अलग पहचान रखता है। वहीं लद्दाख में बहने वाली जास्कर नदी आपको रिवर राफ्टिंग का एक शानदार अनुभव कराती है। बर्फीले पानी में राफ्टिंग करने का आपको एक अलग अनुभव मिलेगा। लद्दाख की राफ्टिंग आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

अपने चाय के बागानों के लिए अलग पहचान रखने वाला दार्जिलिंग एक शानदार शहर है। नेचर ब्यूटी के अलावा लोग यहां राफ्टिंग का मजा लेने भी आते हैं। दार्जिलिंग में बहने वाली तीस्ता नदी पर लोग राफ्टिंग का शानदार अनुभव ले पाते हैं। यहां राफ्टिंग के दौरान आपको चारों तरफ हरे-भरे जंगल के नजारे देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited