Amrit Udyan: चरम पर रहती है खूबसूरती, घूम आएं अमृत उद्यान, ऐसे करें बुकिंग, जानें क्या है टाइमिंग

Amrit Udyan Rashtrapati Bhavan: साल में करीब दो महीने के लिए अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोला जाता है। हर साल की तरह एक बार फिर राष्ट्रपति भवन स्थित ये विशाल बगीचा पर्यटकों के लिए खुल चुका है। दिल्ली में वसंत के मौसम की गवाही देता अमृत उद्यान कैसे पहुंचें, क्या है बुकिंग का तरीका जानें छोटी से छोटी हर जानकारी वो भी डिटेल में।

Amrit udyan 2025

Amrit udyan 2025

Amrit Udyan 2025: वसंत ऋतु अपनी खूबसूरती बिखेर चुका है। सरसों के फूलों से लेकर गेंदे की फूल तक इसकी गवाही दे रहे हैं। यही समय है जब राष्ट्रपति भवन की आत्मा कहे जाने वाले अमृत उद्यान की खूबसूरती अपने उरूज पर रहती है। इसीलिए साल में इन खास दो महीने के लिए इसे आम जनता के लिए खोला जाता है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। पहले मुगल गार्डन के नाम से इसे जाना जाता था। ये खूबसूरत उद्यान के कई हिस्से में बंटा है। आइए जानते हैं अमृत उद्यान से जुड़ी सारी काम की जानकारियां।

छावा की दहाड़, घूम आएं छत्रपति संभाजी नगर, गुफाओं से लेकर मंदिरों तक है सबकुछ

Amrit Udyan Opening Date 2025

इस बार अमृत उद्यान आम नागरिकों और पर्यटकों के लिए 2 फरवरी से खुला है। 2 फरवरी से शुरू होकर ये 30 मार्च तक खुला रहेगा। जहां आप सप्ताह के 6 दिन, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी जा सकते हैं। सोमवार के दिन मेंटिनेंस के लिए इसे बंद रखा जाता है। इसके अलावा इस बार 5 फरवरी, 20-21 फरवरी और 14 मार्च को भी अमृत उद्यान बंद रहेगा।

अमृत उद्यान में क्या है खास (What Is Special About Amrit Udyan)

अमृत उद्यान के नाम से जैसा जाहिर है, यहां कई तरह के फूल हैं। यहां कोलियस, सेलोसिया, ट्यूबरोज और जैसे कई दुर्लभ मौसमी फूलों की बड़ी-बड़ी क्यारियां हैं। यहां बच्चों के लिहाज से खास तौर पर बनाई गई बाल वाटिका भी है, जिसमें एक दो सौ साल पुराना शीशम का पेड़ है। हैं। पहले मूल रूप से उद्यान में ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल थे। लेकिन इस शताब्दी में यानी सन् 2000 के बाद यहां हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम् जैसे और भी उद्यान विकसित किए गए हैं। राष्ट्रपति भवन के परिसर और इस विशाल बगीचे में कई तरह की चिड़ियां दिखती हैं और यहां उन सभी पक्षियों की सूची लगाई गई है। इसके अलावा यहां का खास सेंट्र लॉन, बच्चों के लिए बनाई गई बाल वाटिका, फ्लोरल क्लॉक, खूब सारे गेंदे के फूलों वाला सर्कुलर गार्डन, म्युजिकल फाउंटेन, बोनसाई गार्डन और वर्टिकल गार्डन जैसे कई और आकर्षण हैं।

इस साल अमृत उद्यान में कुछ खास दिनों को खास लोगों को समर्पित किया गया है।

26 मार्च: दिव्यांग विजिटर्स, 27 मार्च: रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस कर्मी, 28 मार्च: महिला और आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह, 29 मार्च: वरिष्ठ नागरिक और विविधता का अमृत महोत्सव: 6-9 मार्च को जिसमें दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया जाएगा।

कैसे करें अमृत उद्यान की बुकिंग (How To Book Ticket For Amrit Udyan)अमृत उद्यान की एंट्री फ्री होती है, यानी आपको प्रवेश के लिए कोई टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। उद्यान में जाने के लिए आपको बस अपना स्लॉट रिजर्व करना होता है। ये बहुत आसानी से राष्ट्रपति भवन की साइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ से बुक किया जा सकता है। अगर ऑफलाइन व्यवस्था का लाभ लेना हो तो राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से फ्री टिकट लेकर सीधे एंट्री ले सकते हैं।

कैसे पहुंचें अमृत उद्यान (How To Reach Amrit Udyan)

अगर सड़क के रास्ते जाना हो तो कनॉट प्लेस से 2.7 किलोमीटर दूर नॉर्थ एवेन्यू के पास गेट नंबर 35 से अमृत उद्यान जाया जा सकता है। मेट्रो से जाने के लिए सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन या शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन जाया जा सकता है। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 से राष्ट्रपति भवन परिसर के गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में सुबह साढ़े 9 बजे से शाम छह बजे तक फ्री शटल सेवा चलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited