Summer Vacation In India: गर्मियों में बच्चों संग घूम आएं भारत की ये जगहें, सस्ते में हो जाएगी शानदार ट्रिप
Summer Vacation In India (गर्मी की छुट्टी में कहां घूमने जाएं) : गर्मियों की छुट्टियों में परिवार या दोस्तों के साथ किसी शानदार ट्रिप पर जाने का मन है। तो ये वाली 3 बेस्ट समर वेकेशन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर विजिट करना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें सस्ते में शानदार छुट्टियां मनाने के लिए कहां जाएं।

गर्मियों में कहां घूमने जाएं
Summer Vacation In India (गर्मी की छुट्टी में कहां घूमने जाएं): गर्मी की छुट्टियां आते ही हर घर परिवार में बच्चों समेत घूमने फिरने की प्लानिंग होने लगती है। बेशक ही गर्मी की छुट्टियों का मतलब ही क्वालिटी टाइम और फैमिली के साथ किसी यादगार सफर पर जाना होता है। ऐसे में गर्मी का मौसम आते ही लोग ठंडी और सुहानी जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में घूमने के लिए भारत के 3 बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में। जहां आप कम खर्च में परिवार या दोस्तों के साथ शानदार समय बिता सकते हैं और जिंदगी भर के लिए स्पेशल मेमोरी बना सकते हैं।
Best Budget Friendly Summer Vacation Destination in India
शिमला, हिमाचल प्रदेश
शिमला, जिसे "पहाड़ों की रानी" कहा जाता है, गर्मियों में घूमने के लिए एक आदर्श स्थान है। यहाँ का मौसम गर्मियों में भी सुहाना रहता है और हरियाली से भरे पहाड़ पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। बच्चों के साथ विजिट करने के लिए ये वाली जगह बहुत ही कमाल हो सकती है। यहां आकर आप इन टॉप टूरिस्ट जगहों पर विजिट कर सकते हैं :
- मॉल रोड पर घूमना और शॉपिंग करना
- कुफरी में स्नो व्यू और एडवेंचर एक्टिविटीज
- जाखू मंदिर और हनीमून पॉइंट का दर्शन
मनाली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जहां एडवेंचर और प्राकृतिक सौंदर्य का मिश्रण हो। तो मनाली गर्मियों में घूमने के लिए आपके और आपके परिवार तो दोस्तों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है। यहाँ का तापमान गर्मियों में भी 20-25°C के आसपास रहता है, जो इसे परफेक्ट हिल स्टेशन बनाता है। यहां आकर आप इन टॉप टूरिस्ट जगहों पर विजिट कर सकते हैं :
- सोलंग वैली में पैराग्लाइडिंग और ज़िपलाइनिंग
- रोहतांग पास का मनमोहक नज़ारा
- हिडिम्बा देवी मंदिर और वशिष्ठ कुंड
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
"चाय की राजधानी" के नाम से मशहूर दार्जिलिंग अपनी खूबसूरत वादियों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। अगर आप अपनी बिजी जिंदगी से वक्त निकालकर कुछ दिन सुकून के अपने परिवार या दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं। तो आपके लिए दार्जिलिंग की वादियों बाहें फैलाएं खड़ी रहेंगी। गर्मियों में यहाँ का मौसम बेहद सुहावना होता है, जो देश विदेश के टूरिस्ट्स को आकर्षित करता है। यहां आकर आप इन टॉप टूरिस्ट जगहों पर विजिट कर सकते हैं :
- टाइगर हिल से सूर्योदय का नज़ारा
- दार्जिलिंग टॉय ट्रेन की सवारी
- पद्मजा नाइडू चिड़ियाघर और बतासिया लूप
जरूर ही आपको इस गर्मी में कूल और रिलैक्सिंग अनुभव के लिए इन जगहों पर जाने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून भरा माहौल आपकी थकान दूर कर देगा। तो पैक अपने बैग और बनाइए इन खूबसूरत जगहों पर जाने का प्लान!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

सफर भी मजेदार और मंजिल भी, दिल्ली- एनसीआर के करीब हैं ये 3 हिल स्टेशन

Shimla Tourism: पर्यटन की रौनक से गुलजार हुआ शिमला, खूबसूरती ने खींचा पर्यटकों का ध्यान

IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतना होगा खर्चा, जानें डिटेल्स

चाय, ट्रैफिक और भीगती शामें, बारिश में शहर की जिंदगी, खूबसूरत लेकिन चुनौतीपूर्ण रिश्ता

Monsoon Travel: बरसात में बंद क्यों हो जाते हैं नेशनल पार्क? जान लें असली वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited