करोड़ों यूजर्स की मौज! अब Truecaller से कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग, ऐसे करें इस्तेमाल

Truecaller Call Recording Feature: यूजर्स इस सुविधा का उपयोग करके किसी भी कॉलर की सभी कॉल को अंग्रेजी और हिंदी में रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। इस फीचर को कंपनी पहले ही अमेरिका में शुरू कर चुका है।

Truecaller Call Recording feature

Photo Credit- Truecaller

Truecaller Call Recording Feature: ट्रूकॉलर ने भारत में आईओएस, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एआई-संचालित कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा लॉन्च कर दी है। नया फीचर यूजर्स को सीधे ट्रूकॉलर ऐप की मदद से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। इसके अलावा यूजर्स किसी भी कॉल को अंग्रेजी और हिंदी में ट्रांसक्राइब भी कर सकेंगे।

फ्री नहीं मिलेगी सुविधा

कंपनी ने कहा कि एआई-संचालित कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा कंपनी के प्रीमियम प्लान के एक हिस्से के रूप में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआत 75 रुपये प्रति माह या 529 रुपये प्रति वर्ष से होगी। यानी फिलहाल सुविधा फ्री नहीं है। इसके लिए पैसे देने होंगे। बता दें कि इस फीचर को कंपनी पहले ही अमेरिका में शुरू कर चुका है। अब इसे भारत सहित कई अन्य देशों और भाषाओं में भी लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: क्या इस्तीफा देंगे गूगल सीईओ सुंदर पिचाई? जेमिनी एआई के कारण विवाद में घिरी कंपनी

अंग्रेजी और हिंदी में रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल

यूजर्स इस सुविधा का उपयोग करके किसी भी कॉलर की सभी कॉल को अंग्रेजी और हिंदी में रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब कर सकते हैं। ट्रूकॉलर के प्रबंध निदेशक और मुख्य उत्पाद अधिकारी ऋषित झुनझुनवाला ने एक बयान में कहा, "हम अपने ग्राहकों को उनकी बातचीत के प्रबंधन में अधिक नियंत्रण और लचीलापन देना चाहते हैं। यह व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए एक बहुत ही मूल्यवान टूल है।"

Truecaller Call Recording Feature: ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने फोन में Truecaller ऐप ओपन करें।
  • अब ऐप के सर्च टैब पर ‘Record call’ पर जाएं या सर्च करें।
  • ट्रूकॉलर रिकॉर्डेड लाइन से कनेक्ट करें और फिर कॉल स्क्रीन को मर्ज करें।
  • कॉल रिकॉर्ड होने के बाद पुश नोटिफिकेशन मिलेगा और कॉल की रिकॉर्डिंग हो जाएगी।
  • एंड्रॉयड फोन में यूजर्स को डायल पैड में ही रिकॉर्डिंग बटन मिलेगा।
  • इसकी मदद से यूजर्स कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited