कॉन्सेप्ट डिजाइन एयर प्यूरीफायर और मेड-इन-इंडिया वॉशिंग मशीन हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

SHARP Concept Design Air Purifiers: PureFit प्यूरीफायर में Coanda Airflow Technology भी है, जो पूरे कमरे में एक समान AQI बनाए रखने में मदद करती है। FX-S120 मॉडल एक इलेक्ट्रोस्टैटिक HEPA फिल्टर के साथ आता है, जो 0.02 माइक्रोन तक के कणों को कैप्चर करता है। इसके अलावा PureWave सीरीज में कंपनी ने- PureWave, PureWave Plus और PureWave Ultra को पेश किया है।

SHARP Concept Design Air Purifiers

SHARP Concept Design Air Purifiers

जापानी कंपनी SHARP ने हाल ही में अपनी PureFit सीरीज के एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च किए हैं, जिनमें PureFit FX-S120, PureFit FP-S42M-L और PureFit FP-S40M-T/W मॉडल्स शामिल हैं। ये प्यूरीफायर लेटेस्ट फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिनमें SHARP की Plasmacluster तकनीक शामिल है। यह तकनीक हवा में मौजूद हानिकारक कणों, एलर्जी और बदबू को न्यूट्रलाइज कर देती है।

क्या है खासियत

PureFit प्यूरीफायर में Coanda Airflow Technology भी है, जो पूरे कमरे में एक समान AQI बनाए रखने में मदद करती है। FX-S120 मॉडल एक इलेक्ट्रोस्टैटिक HEPA फिल्टर के साथ आता है, जो 0.02 माइक्रोन तक के कणों को कैप्चर करता है, और इसमें एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर भी है जो घर की बदबू को खत्म करता है।

ये अप्लायंसेज भी हुए लॉन्च

इसके अलावा, SHARP ने PureWave सीरीज के सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और नई फ्रिज रेंज भी लॉन्च की हैं, जो कि 'मेक इन इंडिया' पहल का हिस्सा हैं। PureWave सीरीज में कंपनी ने- PureWave, PureWave Plus और PureWave Ultra को पेश किया है। इन वॉशिंग मशीनों में जापान की 7 शील्ड तकनीक है, जो उन्हें अधिक टिकाऊ बनाती है। कंपनी का कहना है कि इन वॉशिंग मशीन्स को यूजरफ्रेंडली डिजाइन जैसे कि टफन्ड ग्लास, सॉफ्ट-क्लोज लिड और हाइड्रो शील्ड पैनल के साथ डिजाइन किया गया है, जो सुरक्षा के साथ-साथ आकर्षक लुक भी देते हैं।

कितनी है कीमत

PureFit FX-S120 की शुरुआती कीमत 51,999 रुपये है। वहीं FP-S42M-L की कीमत 24,990 रुपये और FP-S40M-L की कीमत 19,990 रुपये है। सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन सीरीज की कीमत 9,500 रुपये से शुरू होती है और रेफ्रिजरेटर सीरीज की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है।

प्योरफिट सीरीज के एयर प्यूरीफायर और सेमी-ऑटोमैटिक तथा रेफ्रिजरेटर सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध हैं। फेस्टिवल ऑफर में SHARP विशेष ऑफर भी दे रहा है, जिसमें खरीदारी पर गिफ्ट्स, 10,000 रुपये का गोल्ड वाउचर, और बाली ट्रिप का मौका शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited