34 हजार रु कम में मिल रहा Samsung Galaxy S23 5G, यहां है बेस्ट ऑफर

Samsung Galaxy S23 5G Price Cut in india: यदि आप छोटा लेकिन दमदार फोन पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। गैलेक्सी एस 23 में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Samsung Galaxy S23

Samsung Galaxy S23 5G

Samsung Galaxy S23 5G Price Cut in india: यदि आप सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए सही मौका है। सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने गैलेक्सी एस 23 सीरीज की कीमत में कटौती की हैं। यानी आप सैमसंग गैलेक्सी एस 23 को 30 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन पर इस फोन को 36% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में दमदार कैमरा, शानदार डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलता है।

ये भी पढ़ें: 8,999 रुपये में 32MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, 16GB रैम और दमदार डिस्प्ले भी मिलेगा

Samsung Galaxy S23 5G: कीमत और डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 95,999 रुपये है, लेकिन फोन को 36% डिस्काउंट के साथ 61,500 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी आपको सीधा 34,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसकी खरीद पर सिटीबैंक कार्ड नॉन-ईएमआई लेनदेन पर 10% (750 रुपये तक) तत्काल छूट भी मिल रही है। इसके अलावा अन्य बैंक ऑफर और कैशबैक सुविधा भी है। साथ दी फोन पर 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। यानी आप फोन को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 5G: खासियत

गैलेक्सी एस 23 में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1, 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (OIS), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। गैलेक्सी एस 23 का कैमरा और डिस्प्ले काफी शानदारा है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 3900mAh की बैटरी और 25W यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ Qi वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयर की सुविधा भी है। यदि आप छोटा लेकिन दमदार फोन पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited